सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर पकड़ाए, 6 लाख का माल बरामद

सोने के जेवर गलाने वाले को भी बनाया गया आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-10 17:55 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर आजाद वार्ड निवासी वृद्ध दम्पति के घर में घुसकर 9 तोला वजनी पुश्तैनी सोने के जेवर चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वारदात के बाद तीनों सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से 6 लाख का माल बरामद किया गया है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी टीके विद्यार्थी ने दी।

इस संबंध में बताया गया कि आजाद वार्ड निवासी निर्मल भट्टाचार्य उम्र 78 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विगत 27 अगस्त को उनकी पत्नी बीमार हो गई थी। वे घर में ताला लगाकर पत्नी को लेकर अस्पताल गए थे। इस दौरान सूने घर में धावा बोलकर चोरों ने 9 तोला वजनी सोने के जेवर चोरी कर लिए। जाँच के दौरान सीसीटीवी कैमरे खँगालने पर रांझी कटनी दफाई निवासी अमन बिरहा, पंकज समुद्रे, सिंधी कैंप निवासी राकेश उर्फ आर्यन मार्वे घटना दिनांक को वहाँ से गुजरते हुए नजर आए। पुलिस ने तीनों को पकड़ा और उनके कब्जे से आपस में बाँटे गए चोरी के 4 तोला वजनी सोने के जेवर बरामद किए। वहीं 5 तोला वजनी जेवर कोतवाली निवासी राजा पटवा को गलाई के लिए देना बताया गया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने राजा पटवा को पकड़कर उसके पास से 5 तोला वजनी सोने के जेवर को गलाकर बनाया गया टुकड़ा बरामद किया। वहीं आरोपी अमन ने रांझी में एक वाहन व मोबाइल चोरी करना भी कबूल किया। आरोपी अमन के खिलाफ गोहलपुर क्षेत्र में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज है और उस पर 2 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

Tags:    

Similar News