जबलपुर: वरिष्ठता सूची में होगा सुधार - छानबीन के बाद पता चलेगा कौन गुरुजी सीनियर कौन जूनियर

भोपाल से माँगे गए जरूरी दस्तावेज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-02 08:22 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जिले और प्रदेश में गुरुजी की संख्या हजारों में हैं लेकिन इनमें से सीनियर कौन है और कौन जूनियर..? इस सवाल के जबाव में कई तरह की आशंकाएँ हैं। यही वजह है कि वरिष्ठता सूची में सुधार करने की गुंजाइश महसूस की गई और अब इसके लिए भोपाल से सभी जरूरी दस्तावेज तलब किए गए हैं।

लोक शिक्षण संचालनालय से निर्देश आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षा गारंटी शालाओं एवं औपचारिकेत्तर शिक्षा केन्द्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि केंद्र में नियुक्त अनुदेशक, पर्यवेक्षक एवं गुरुजी से संविदा शाला शिक्षक की वरिष्ठता संबंधित दस्तावेज तत्काल उपलब्ध कराए जाएँ।

उच्च पदों पर होगी पोस्टिंग

दरअसल, शिक्षा गारंटी शाला के स्टाफ को उच्च पदों पर प्रभारी बनाया जाने वाला है। शिक्षा विभाग में भी ऐसी प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। इसके बावजूद कई पद अभी भी खली पड़े हुए हैं। यही कारण है कि प्रभार दिए जाने से पहले वरिष्ठता सूची फाइनल की जानी है। जानकारों का कहना है कि विभाग के पास वरिष्ठता सूची है लेकिन इस पर काफी सारी आपत्तियाँ आई हैं। लिहाजा, लिस्ट को नए सिरे से अपडेट किया जा रहा है।

शीघ्र चाहिए जरूरी दस्तावेज

डीईओ ने समस्त संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि संकुल अन्तर्गत ऐसे कितने लोक सेवक हैं जो अनुदेशक-पर्यवेक्षक एवं गुरुजी से संविदा शाला शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए हैं। इनकी सूची सहित अनुदेशक, पर्यवेक्षक एवं गुरुजी के प्रथम नियुक्ति आदेश की छायाप्रति, संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1,2,3 के नियुक्ति आदेश की प्रति, शैक्षणिक योग्यता, संविलियन आदेश की छाया प्रति कार्यालय भेजी जाए।

Tags:    

Similar News