जबलपुर: पार्किंग स्टैण्ड संचालक व रेल कर्मियों के बीच शुल्क को लेकर हुआ विवाद
- एम्प्लाॅईज यूनियन ने सचिव पीएनएम से की शिकायत
- माँग को लेकर ठेकेदार व रेल कर्मचारियों के बीच आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।
- नए ठेकेदार द्वारा महीने के बीच में ही पूरे महीने के पार्किंग शुल्क की माँग की जा रही है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक की ओर वाहन पार्किंग के ठेका संचालक और रेलवे कर्मचारियों के बीच पार्किंग शुल्क को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। इसकी शिकायत वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाॅईज यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने सचिव पीएनएम से लिखित रूप से की है।
यूनियन अध्यक्ष ने शिकायत में बताया कि स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर संचालित साइकिल स्टैण्ड का नया ठेका दिया गया है। कर्मचारियों द्वारा 1 अगस्त से 30 अगस्त तक पार्किंग शुल्क का भुगतान पुराने ठेकेदार को कर दिया गया है मगर नए ठेकेदार द्वारा महीने के बीच में ही पूरे महीने के पार्किंग शुल्क की माँग की जा रही है।
श्री शुक्ला ने बताया कि कर्मचारियाें द्वारा ठेकेदार व उनके कर्मियों को इस बात से अवगत कराया जा रहा है कि पुराने ठेकेदार को एक माह का पूरा शुल्क दिया जा चुका है ताे वह इस महीने का चार्ज अब दूसरे ठेकेदार को क्यों देंगे।
इस माँग को लेकर ठेकेदार व रेल कर्मचारियों के बीच आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। यूनियन ने रेल प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर विवाद की स्थिति से कर्मचारियों को बचाने की माँग की गई है।