हनी ट्रैप केस: ब्लैकमेलिंग के खेल में पर्दे के पीछे हैं और कई चेहरे
- कई परिवारों की छीन लीं खुशियाँ, आरोपी युवती से पूछताछ होने पर खुल सकते हैं कई राज
- पूरा परिवार शर्मिंदगी झेलने को मजबूर हुआ, घरों की खुशियाँ छिन गईं।
- महिला और उसके गिरोह के सदस्य सिर्फ पैसे वालों को अपना निशाना बनाते थे
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हनी ट्रैप मामले में पकड़ी गई आरोपी सोनिया ने करीब सात साल में आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपने जाल में फँसाकर अपना शिकार बनाया। आरोपी युवती के मायाजाल में फँसकर अच्छे व संभ्रांत घरों के कई नवयुवकों का कैरियर दाँव पर लग गया।
उनका पूरा परिवार शर्मिंदगी झेलने को मजबूर हुआ, उनके घरों की खुशियाँ छिन गईं। शातिर आरोपी युवती के जाल का शिकार बने लोग इस बात पर ताज्जुब जता रहे हैं कि पुलिस द्वारा इस खेल की आगे की कड़ियाें पर काम नहीं किया गया।
उनका मानना है कि ब्लैकमेलिंग के इस खेल में पूरा गिरोह शामिल होकर काम करता था, जो सोची-समझी साजिश और रणनीति के तहत नवयुवकों को फँसाता है। आरोपी युवती से पूछताछ की जाए तो इस खेल में शामिल कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।
दो बार दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया
जानकारों के अनुसार आरोपी महिला ने अपने पहले शिकार को दो बार दुष्कर्म के मामले में फँसाया था। उसने उसे अपने जाल में फँसाकर शादी का दबाव बनाया, लेकिन युवक द्वारा इनकार करने पर उसे दुष्कर्म के मामले में फँसा दिया, फिर राजीनामा कर वर्ष 2018 में उससे शादी की, फिर कुछ समय बाद उसे दोबारा दुष्कर्म के मामले में फँसा दिया।
पैसे वालों को बनाते थे निशाना
जानकारों की मानें तो महिला और उसके गिरोह के सदस्य सिर्फ पैसे वालों को अपना निशाना बनाते थे और फिर ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपये ऐंठते थे। गिरोह का शिकार हाेने वाले कई ऐसे लोग हैं, जो कि बदनामी से डर से चुप हैं।
अब जबकि महिला सलाखों के पीछे है, ऐसे में ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए लोग सामने आते हैं, तो पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है। लोगों का मानना है कि मामले की तह तक जाकर जाँच करनी चाहिए।
बदनाम करने की धमकी
जानकारों के अनुसार आरोपी महिला ने अप्रैल 2021 में कानपुर में रहने वाले एक संभ्रांत परिवार के युवक को अपने जाल में फँसाकर दो लाख रुपये एेंठ लिए। उसके बाद उससे 40 लाख की डिमांड की।
युवक द्वारा रकम देने से इनकार करने पर पूरे परिवार को बदनाम करने की धमकी दी, फिर अक्टूबर 2021 में जबलपुर में उसके खिलाफ दुराचार की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। इस मामले में आरोपी महिला व उसके साथी मनीष मेघवानी के खिलाफ कानपुर कोर्ट में ब्लैकमेलिंग का परिवाद दायर किया गया है।
हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार की गयी महिला सोनिया के खिलाफ कोर्ट में ब्लैकमेलिंग का परिवाद दायर किया गया था और उसी मामले में उसकी गिरफ्तारी की गई।
वहीं ब्लैकमेलिंग का शिकार कोई पीड़ित सामने आता है तो नये सिरे से जाँच होगी, जिसमें महिला के साथ कौन-कौन शामिल हैं, इसका खुलासा हो सकेगा।
-वीरेंद्र पवार, टीआई, ओमती