जबलपुर: महिलाओं ने कहा-साहब, मकान खाली कराने दबंग दे रहे धमकी

  • कलेक्ट्रेट में रामपुर छापर की महिलाएँ पहुँचीं, 139 शिकायतें आईं
  • मकान खाली कराने का दबाव बना रहे
  • पटवारी के साथ मिलकर अवैध निर्माण किया जा रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-17 09:28 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।  रामपुर छापर से आईं कुछ महिलाओं ने कलेक्टर को शिकायत देते हुए बताया कि क्षेत्र के कुछ दबंग उन पर मकान खाली कराने का दबाव बना रहे हैं। वे सरकारी योजना से मिले मकानों में परिवार सहित रह रही हैं। महिलाओं ने कहा कि इस मामले की शिकायत पहले नगर निगम के जोन कार्यालय में की गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ।

इसलिए अब कलेक्टर को शिकायत की जा रही है। इस मामले में कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रामपुर छापर से आईं महिलाओं ने कहा कि उनकी समस्या जल्द हल की जानी चाहिए ताकि वे परिवार सहित बेखौफ रह सकें। उन्होंने नाम छापने से भी मना किया ताकि उनके साथ किसी प्रकार की अप्रिय वारदात न हो सके।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

वहीं बरगी के सिलुआ गाँव निवासी श्यामलाल तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी जमीन पर स्टे ऑर्डर के बाद भी झगरू भूमिया द्वारा अवैध निर्माण करते हुए मकान बनाया जा रहा है। पूर्व में कलेक्टर ने शिकायत के आधार पर जमीन का सीमांकन कराया था जिसमें उक्त जमीन हमारी निकली थी फिर भी पटवारी के साथ मिलकर अवैध निर्माण किया जा रहा है।

समय-सीमा में करना होगा निराकरण 

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जनसुनवाई में 139 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हुआ, उनके निराकरण के लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है।

अब विभागीय अधिकारियों को उक्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराना होगा। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, शेरसिंह मीणा, नाथूराम गौंड सहित अन्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News