महिला पटवारी से धक्का-मुक्की कर कपड़े फाड़े, कोटवार को भी धमकाया
पनागर के ग्राम बरौदा की घटना, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम बरौदा में शासकीय जमीन पर कब्जा कर वहाँ बोरवेल कराया जा रहा था। जानकारी लगने पर सोमवार को महिला पटवारी व ग्राम कोटवार ने जब मौके पर पहुँचकर काम रुकवाने का प्रयास किया तो कब्जाधारी ने दबंगई दिखाते हुए महिला पटवारी से धक्का-मुक्की कर कपड़े फाड़ दिए। उसके बाद रॉड लेकर हमले का प्रयास किया, इस दौरान ग्राम कोटवार को भी धमकाया गया। इस घटना की रिपोर्ट महिला पटवारी द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला पटवारी वनिता नेमा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम बरौदा में शासकीय भूमि पर कब्जा किए जाने व उक्त जमीन पर गाँव के ही लवकुश पटैल द्वारा बोरवेल कराए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी। शिकायत मिलने पर वह ग्राम कोटवार के साथ सोमवार की शाम ग्राम बरौदा पहुँचीं, वहाँ पर लवकुश पटैल को बोरवेल करने से रोका, जिस पर लवकुश पटैल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान उनके कपड़े फट गये, वहीं उन पर रॉड से हमले का प्रयास किया और कोटवार को धमकाते हुए रॉड लेकर दौड़ा दिया। महिला पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
फोन करके दी थी समझाइश
पटवारी का कहना था कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी, जिसके बाद उन्होंने ग्राम कोटवार को बरौदा भेजा था। साथ ही फोन पर आरोपी से बात कर उसे काम रोकने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं माना, जिसके चलते उन्हें मौके पर जाना पड़ा।
आरोपी की तलाश जारी
इस संबंध में टीआई अजय सिंह ने बताया कि महिला पटवारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।