जबलपुर: गोहलपुर से बिरसा मुंडा चौक तक चौड़ी सड़क को भी अवैध कब्जों ने निगला

शाम के वक्त इस पूरे एरिया से गुजरना मुसीबतों से भरा, दुकानों की सामग्री सड़क पर, लोगों के लिए एक-एक पग भारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-16 11:54 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

गोहलपुर चौराहे से रद्दी चौकी और आगे बिरसा मुंडा चौक तक फोरलेन सड़क पर कब्जों की वजह से ट्रैफिक का पूरी तरह कबाड़ा हो चुका है। इस 100 फीट से ज्यादा चौड़ी सड़क पर अतिक्रमणों की वजह से हालत यह तक होती है कि दोनों हिस्सों से पीक आवर्स में निकलने में अच्छी खासी मशक्कत से गुजरना पड़ता है।

शाम के वक्त तो गोहलपुर चौराहे से अधारताल की ओर जाना हो या फिर आना हो, दोनों ही दशाओं में सड़क पर वाहन 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी आगे नहीं बढ़ पाता है। इस पूरे एरिया में ट्रैफिक जाम और कब्जों से परेशान लोगों का कहना है कि नगर निगम का अतिक्रमण हटाने वाला दस्ता लंबे वक्त से इस पूरे एरिया में कार्रवाई ही नहीं कर रहा है, जिससे ऐसे अराजक हालात बने हुये हैं। दुकानों की सामग्री यहाँ सड़क तक पसरी है तो कहीं ई-रिक्शा बाएँ हिस्से को जाम कर देते हैं। तीन प्रमुख चौराहे, जो दो किलोमीटर के दायरे में हैं, वे भी पूरी तरह से अतिक्रमण के आगोश में हैं। शाम के वक्त कई हिस्सों में कब्जों की वजह से कस्बाई स्थिति बन जाती है, जिसमें पता ही नहीं चलता है िक कौन कहाँ से आगे बढ़ेगा और ट्रैफिक का कोई रूल यहाँ लागू ही नहीं है।

आगे फ्लाईओवर से उम्मीद

दमोहनाका से गाेहलपुर थाने की पुलिया तक फ्लाईओवर का शुरुआती रैंप बनना है, इससे उम्मीद है कि गोहलपुर के पहले तक अभी जो ट्रैफिक जाम हो रहा है, उससे कुछ हद तक मुक्ति मिल सकती है। साथ ही अभी जो बड़े वाहन इस हिस्से में आते हैं, उन्हें आगे सहज रास्ता मिलने पर इस हिस्से में भी यातायात का दबाव कम होगा। लोगों का कहना है कि इस पूरे एरिया में अब सख्ती के साथ कब्जे हटाये जाने चाहिए, ताकि जनता को कुछ राहत मिल सके।

यहाँ बनना है फ्लाईओवर

अधारताल एरिया में बिरसा मुंडा चौक से रद््दी चौकी की ओर 800 मीटर के दायरे में 200 करोड़ की लागत से एक फ्लाईओवर बनना है। इस फ्लाईओवर को एमपीआरडीसी बनाएगी। इसका डीपीआर तैयार हो चुका है। एक्सपर्ट का कहना है कि इस एरिया में फ्लाईओवर बनने से कुछ हद तक ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकती है।

Tags:    

Similar News