जबलपुर: अप-डाउनर्स की पसंदीदा ट्रेन विंध्याचल एक्सप्रेस के पहिए एक माह के लिए थमे
- भोपाल स्टेशन पर कार्य के चलते आज से 30 दिन के लिए संचालन पर रोक यात्रियों में आक्रोश
- सर्विस क्लास के साथ ही छोटे व्यापारी भी इस ट्रेन से ज्यादा सफर करते हैं।
- विंध्याचल एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है, जो एक्सप्रेस होते हुए भी पैसेंजर गाड़ी का काम करती है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा भोपाल स्टेशन पर पिट लाइन नंबर-1 पर अनुरक्षण का कार्य कराया जाना है। इस कार्य के दौरान भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस को 29 फरवरी से 30 मार्च तक के लिए निरस्त किया जा रहा है।
इस ट्रेन के पहिए एक माह के लिए थमनेे से यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है। खासकर अप-डाउनर्स सबसे ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं, क्योंकि यह ट्रेन हर छोटे स्टेशन पर स्टाॅपेज के साथ चलती है। अब इनके समक्ष सफर की परेशानी आ गई है क्योंकि इस ट्रेन का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
पमरे मुख्यालय के अनुसार गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भाेपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 29 फरवरी से 30 मार्च तक और गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 1 मार्च से 31 मार्च तक निरस्त रहेगी।
जबलपुर से सुबह 6.30 बजे होती है रवाना
यह ट्रेन भाेपाल से रवाना होकर बीना, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर होते हुए इटारसी पहुँचती है। सुबह 6.30 बजे जबलपुर स्टेशन से आगे रवाना होती है। वापसी में इटारसी से इसी रूट से होते हुए भोपाल जाती है।
ट्रेन एक्सप्रेस मगर काम पैसेंजर का
लोगों का मानना है कि विंध्याचल एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है, जो एक्सप्रेस होते हुए भी पैसेंजर गाड़ी का काम करती है। यानी हर छोटे स्टेशन पर इसका हाॅल्ट है। जिसके कारण यात्री इसे ज्यादा पसंद करते हैं।
इसमें एसी का एक भी कोच नहीं है बल्कि स्लीपर के तीन डिब्बे हैं और बाकी सभी कोच जनरल के हैं। इसलिए इसका अप डाउनर्स की पसंदीदा ट्रेन में शुमार है। रोजाना इससे सैकड़ों अप-डाउनर्स सफर करते हैं। इसके अलावा पढ़ने वाले बच्चे, सर्विस क्लास के साथ ही छोटे व्यापारी भी इस ट्रेन से ज्यादा सफर करते हैं।
बीना से इटारसी रूट पर चला सकते हैं
पूर्व में यह ट्रेन बीना-इटारसी के नाम से ही चलती थी, जो बीना से होकर इटारसी जाती थी। जानकारों का कहना है कि इस ट्रेन को 30 दिन के लिए इसलिए रद्द किया जा रहा है क्योंकि भोपाल स्टेशन पर कार्य कराया जाना है। इस स्थिति में इसे बीना से इटारसी के बीच चलाया जा सकता है।
अप-डाउनर्स के साथ ही अन्य लोगाें को इस ट्रेन का सफर मिल सकता है। बीना से सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर और इटारसी तक के रूट में किसी प्रकार का कार्य नहीं कराए जाने के कारण बीना-इटारसी के रूप से इसे चलाया जा सकता है।