जबलपुर: जैविक विधि से साफ होगा गुलौआ तालाब का पानी

  • 10 मार्च तक एसटीपी तैयार करने के निर्देश
  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कराई जाएगी तालाब के पानी की जाँच
  • निरीक्षण में पार्षद पूजा श्रीराम पटैल एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-29 13:45 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गुलौआ तालाब का पानी जैविक विधि से साफ किया जाएगा। इसके लिए 10 मार्च तक एसटीपी बनकर तैयार हो जाएगा। तालाब के पानी की जाँच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कराई जाएगी। यह जानकारी महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बुधवार को गुलौआ तालाब का निरीक्षण करने के बाद दी।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने तालाब के सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ परिसर में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था के अलावा पर्यटकों के लिए बैठक व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि तालाब के पानी को जैविक विधि से साफ किया जाएगा।

उन्होंने तालाब में स्वच्छ पानी की सप्लाई के लिए सुबह-शाम 2-2 घंटे बोरिंग चलाने के निर्देश दिए। 10 मार्च तक एसटीपी प्लांट शुरू होने के पश्चात तालाब के पानी की शुद्धता की जाँच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अब तालाब में गंदे पानी का बहाव नहीं होगा। निरीक्षण में पार्षद पूजा श्रीराम पटैल एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News