जबलपुर: एक माह भी नहीं चला हफ्ते में चार दिन वाला शेड्यूल, फिर मंगल, गुरु और रवि को ही उड़ेगी
अभी शुक्रवार भी था उड़ान दिनों में शामिल, फिर निराश हुए मुम्बई रूट के फ्लायर्स
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
इंडिगो एयरलाइंस ने एक बार फिर मुंबई जाने वाले फ्लायर्स की खुशियों पर पानी फेर दिया है। फ्लायर्स ये मानकर चल रहे थे कि इंडिगो ने मुंबई उड़ान हफ्ते में 3 दिन से बढ़ाकर 4 दिन की है तो जल्द ही ये उड़ान सातों दिन हो जायेगी, पर इंडिगो ने अगले हफ्ते से शुक्रवार की उड़ान बंद कर दी है और अब मुंबई के लिए हवाई जहाज पिछले महीने जैसे ही मंगलवार, गुरुवार और रविवार को ही उड़ेगा।
मार्केटिंग टीम को पता नहीं
एक ट्रैवल एजेंट ने बताया कि इंडिगो द्वारा उड़ान दिनों में किए जा रहे परिवर्तन की जानकारी किसी को नहीं दी जाती, अचानक वेबसाइट पर ही पता चलता है। यहाँ तक कि इंडिगो की मार्केटिंग टीम को भी ये नहीं मालूम होता कि उड़ान के दिनों में परिवर्तन हो गया है। इससे टिकट बुक करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है और फ्लायर्स को भी परेशान होना पड़ता है।
एयरक्राफ्ट हर उड़ान में फुल
अक्टूबर माह की 29 तारीख से इंडिगो का विंटर शेड्यूल लागू हुआ था, जिसमें जबलपुर-मुंबई उड़ान को सोमवार, शुक्रवार और रविवार कर दिया गया था। दैनिक भास्कर ने जब इस अव्यावहारिक उड़ान से संबंधित खबर प्रकाशित की तो इंडिगो ने उड़ान के दिन बदलकर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार कर दिये, साथ ही गुरुवार को भी उड़ान शुरू कर दी। इससे लगा कि अब ये उड़ान हफ्ते में 4 दिन उड़ने लगी है, अचानक इंडिगो ने अगले हफ्ते से शुक्रवार की उड़ान को हटा लिया। एक फ्रीक्वेंट फ्लायर ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस महीने उन्होंने 8 बार मुंबई-जबलपुर-मुंबई के बीच उड़ान भरी और हर बार एयरक्राफ्ट फ्लायर्स से भरा हुआ था। फ्लायर ने कहा कि ये समझ से परे है कि ये फ्लाइट हफ्ते में सातों दिन क्यों नहीं उड़ाई जा रही है, जबकि ग्वालियर में एयरक्राफ्ट आधा भी नहीं भरता फिर भी उड़ाया जा रहा है।
कोई तो सुने जबलपुर का दुःख
फ्लायर्स का कहना है कि पहले स्पाइसजेट और इंडिगो के विमान हफ्ते में सातों दिन उड़ान भर रहे थे। दोनों में प्रतिस्पर्धा का लाभ जबलपुर के फ्लायर्स को सस्ते टिकट्स के रूप में मिल रहा था। स्पाइसजेट ने बेवजह यहाँ से अपना डेरा समेटा तो इंडिगो ने भी नियमित उड़ान को हफ्ते में 3 दिन कर दिया। इससे टिकट महँगे हो गये और सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों, छात्रों और पर्यटकों को होने लगी। जबलपुर का दुःख सुनने वाला कोई नहीं है। इंडिगो को चाहिए कि मुंबई उड़ान को तुरंत नियमित कर दे।