चलने लायक नहीं बची गोराबाजार से भोंगाद्वार तक की रोड, हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे, बढ़ा खतरा
अनदेखी: दुर्घटना का शिकार हो रहे लोग, खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को हो रही परेशानी, जानकर भी अनजान बने अधिकारी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
गोराबाजार से भोंगाद्वार तक की सड़क अब चलने लायक नहीं बची है। सड़क पर हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। इस सड़क पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी सड़क निर्माण का काम नहीं कराया जा रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि बारिश में इस सड़क पर चलना और भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि गोराबाजार से भोंगाद्वार सड़क पर रोजाना 10 हजार से अधिक लोग आवागमन करते हैं। लगभग 5 वर्ष पहले सड़क का निर्माण कराया गया था। अब हालत यह है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क चलने लायक नहीं बची है। सड़क पर गड्ढे होने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। वाहनों के निकलने से गड्ढाें में भरा पानी उछलने से बच्चों की ड्रेस खराब हो रही है।
दो महीने पहले हुआ था भूमि पूजन
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि गोराबाजार से भोंगाद्वार तक की सड़क निर्माण का दो महीने पहले भूमि पूजन किया गया था। उस समय कहा गया था कि जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। दो महीने बीतने के बाद भी अभी तक सड़क निर्माण का शुरू नहीं किया गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि जल्द ही सड़क निर्माण चालू कराया जाए, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
लोगों को हो रही कमर दर्द की शिकायत
लोगों का कहना है कि गोराबाजार से भोंगाद्वार सड़क पर इतने ज्यादा गड्ढे हो गए हैं कि यहाँ से नियमित रूप से आवागमन करने वाले दो-पहिया वाहन-चालकों को कमर दर्द की शिकायत होने लगी है। इसके कारण कई लोग बिलहरी से घूमकर मुख्य मार्ग तक जा रहे हैं। कई लोगों ने यहाँ से निकलना ही बंद कर दिया है।