जबलपुर: बालिका से हुई ज्यादती और माँ को दे दी गई चुप रहने की समझाइश

  • घमापुर टीआई पर लगा असंवेदनशीलता का आरोप
  • कांग्रेस का प्रदर्शन, एसपी ने किया लाइन अटैच
  • घटना के खिलाफ प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-24 13:01 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र निवासी एक मासूम बच्ची से ज्यादती की गई और जब उसके परिजन पुलिस के समक्ष पहुँचे, तो पीड़िता की माँ से शिकायत दर्ज करने की बजाय उसे चुप रहने की समझाइश टीआई द्वारा दे दी गई।

ऐसे आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाते हुए थाने में प्रदर्शन किया। वहीं इस मामले में एसपी द्वारा थाना प्रभारी को लाईन अटैच भी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम घमापुर थाना क्षेत्र निवासी एक बच्ची से उनके ही पड़ोसी कल्लू चौधरी ने ज्यादती शुरू की, तभी बच्ची की माँ आ गयी और उसे आता देख आरोपी मौके से भाग निकला।

पीड़ित बच्ची काे उसकी माँ एवं अन्य परिजन थाने लेकर पहुँचे। इस दौरान उनका आरोप था कि  टीआई प्रमोद साहू ने बच्ची की माँ से कहा कि समाज में बदनामी होगी और इसलिए इस मामले की रिपोर्ट दर्ज मत करवाओ।

इसी बीच कांग्रेसी कार्यकर्ता भी थाने पहुँच गए और उन्होंने प्रदर्शन कर आरोपी पर कार्रवाई की माँग की। उनके अलावा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने घमापुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के खिलाफ प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया।

इस दौरान दीपक गुप्ता, अमित शुक्ला, गोल्डी पाण्डे, सचिन रजक, साहिल थाॅमस एवं साहिल आदि मौजूद रहे। वहीं मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने शुक्रवार की देर रात घमापुर टीआई प्रमोद साहू को लाईन अटैच कर दिया है।

Tags:    

Similar News