जबलपुर: 16 जिलों में एक साथ हुआ आयोजन सदस्य सेवा पर आधारित थी थीम
निधि आपके निकट शिविर में निपटे 118 प्रकरण
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत 16 जिलों में शिविर आयोजित किए गए। शिविर के दौरान 134 शिकायतों का निपटान किया गया। वहीं प्रयास योजना के अंतर्गत पीपीओ का वितरण भी किया गया।
जबलपुर में क्षेत्रीय कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 राकेश सहरावत ने बतया कि शिविरों के सफल आयोजन के लिए 32 सदस्यों की टीम का गठन किया गया था और एक नोडल टीम भी गठित की गई थी, जो सभी टीमों के सम्पर्क में रही। उन्होंने बताया कि इस माह शिविर की थीम सदस्य सेवा पर केन्द्रित रही। जिसके तहत सदस्यों का नाम सुधार, यूएएन से बैंक केवायसी सीड करने, यूएएन एवं भविष्य निधि खातों का अंतरण किया जाना, मेम्बर पोर्टल, उमंग ऐप एवं डिजिलॉकर सेवा जैसे मामलों पर मार्गदर्शन प्रदान करना था। क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित शिवर के दौरान क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-2 आशिष कुमार द्वारा शिकायतों को सुना गया एवं उनके निराकरण के निर्देश दिए गए। शिविर के दौरान कर्मचारी राज्य बीमा निगम की प्रतिनिधि प्रिया विश्वकर्मा भी उपस्थित रहीं।