टोल प्लाजा में खुलेआम गुंडागर्दी: टोल के निर्धारित नियमों को ताक पर रख दिया ठेकेदार ने

  • ब्लैक लिस्टेड फास्टैग वाहन को आगे निकालने की बजाय, पीछे खड़े वाहनों को हटाया जा रहा
  • विरोध करने पर वाहन चालकों को धमका रहे ठेकेदार के गुर्गे
  • टोल प्लाजा पर इंतजार करना पड़े तो टैक्स नहीं लगता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-17 12:17 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर-भोपाल रोड पर राजमार्ग चौराहे से पहले सरसडोल टोल प्लाजा में ठेकेदारों के गुर्गे निकलने वाले वाहन चालकाें को धमकाने के साथ अपने इशारों पर नचाना चाहते हैं।

इस टोल प्लाजा में हालत यह है कि यदि विंडो के पास जिस वाहन का फास्टैग काम नहीं कर रहा या ब्लैक लिस्टेड हो जाए तो पीछे की कतार में लगे वाहनों को दूसरे विंडो में जाने का ऑर्डर दे दिया जाता है।

पीछे एक साथ पाँच से सात कारों या ट्रकों का काफिला है तो वाहन मुड़ नहीं सकता और लेन बदलकर अचानक जाने में अच्छी खासी परेशानी होती है। इस तरह के हालातों में जब पीछे के वाहन चालक विरोध करते हैं तो उनको टोल पर बैठे गुंडे धमकाने और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस टोल प्लाजा में ठेकेदार सड़क परिवहन मंत्रालय के टोल के निर्धारित नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। विशेष बात यह है कि ऐसे उत्पाती गुर्गों को रोकने वाला कोई नहीं।

नियम तो यह कहता है

टोल प्लाजा पर इंतजार करना पड़े तो टैक्स नहीं लगता। एनएचएआई ने 26 मई, 2021 को एक आदेश पारित कर नियम जारी किया था। अगर टोल पर 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन है तो टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए। ज्यादा इंतजार करना पड़ा तो भी टैक्स नहीं लगेगा, पर राजमार्ग वाले इस टोल में तो जैसे ऐसे नियमों की कोई परवाह ही करने तैयार नहीं हैं। एनएचएआई का टोल वसूली नियम क्या है इससे ठेकेदार को कोई वास्ता नहीं।

10 सेकेंड से ज्यादा इंतजार नहीं

नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया ने टोल बूथ पर फ्री में जाने के लिए एक और गाइडलाइन बना रखी है। इस गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर आपको टोल बूथ पर 10 सेकेंड से ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़े तो आप बिना टैक्स चुकाए ही टोल क्रॉस कर सकते हैं। एनएचएआई यह भी कहता है कि अगर इन नियमों का फायदा उठाने में आपको कोई समस्या आ रही है तो इसकी शिकायत भी की जा सकती है।

समय की बर्बादी के साथ मान-सम्मान से खिलवाड़

राजमार्ग के इस टोल प्लाजा में बार-बार लेन बदलवाकर वाहनों का फ्यूल बर्बाद किया जाता है, साथ ही टाइमिंग का भी ख्याल नहीं रखा जाता। वहीं बदतमीजी पर उतारू गुर्गे वाहन चालकों के मान-सम्मान को चोट पहुँचाते हैं।

यदि नियम की दुहाई दी जाए तो ये धमकाने पर उतारू हो जाते हैं। किसी तरह का इन पर नियंत्रण नहीं है और इसका खामियाजा सड़क पर चलने वाले लोग भुगत रहे हैं। लोगों का आरोप है कि भोपाल रोड पर टोल वसूली किसी मोहल्ले की गुंडा वसूली जैसी है।

20 मिनट तक कराया इंतजार

सरसडोल टोल प्लाजा में शुक्रवार को शाम के वक्त वाहनों को एक लेन में 20 से 25 मिनट तक इंतजार कराया गया। जब लेन बदलने पर वाहन चालकों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार के गुर्गों ने लोगों को धमकाया।

पीड़ितों ने शिकायत पुस्तिका पर शिकायत करनी चाही लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था यहाँ नहीं थी। टोल इंचार्ज भी नहीं था। लोगों ने इसकी जानकारी दैनिक भास्कर को भी दी और इसको लेकर घटनाक्रम के कुछ फोटो भी साझा किए।

Tags:    

Similar News