जबलपुर: शहर की प्राइम लाेकेशन बराट रोड के हाल बेहाल, सुबह से रात तक रहता है ट्रैफिक का दबाव
जर्जर सड़क पर बेतरतीब पार्किंग, सब परेशान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर का ऐसा कोई प्रमुख मार्ग या काॅलोनी नहीं हैं, जहाँ जाम और बेतरतीब पार्किंग के कारण लोग परेशान न हों। ऐसा ही कुछ हाल रसल चौक से बराट रोड का है। पूरी सड़क जर्जर हो चुकी है, ऊपर से यहाँ सड़क के दोनों तरफ अवैध पार्किंग के कारण दिन भर जाम के हालात बने रहते हैं, जिसकी वजह से रहवासी और व्यापारी सभी परेशान हैं। इस मार्ग पर बैंक, शो-रूम, होटल, अपार्टमेंट और कई काॅलोनियाँ हैं। इतना ही नहीं यह मार्ग शहर और सदर को जोड़ता भी है। जिसके कारण सुबह से देर रात तक यहाँ भारी ट्रैफिक रहता है। लेकिन न तो सड़क के सुधार पर ध्यान दिया गया, न ही पार्किंग को लेकर कोई प्लानिंग की गई।
सड़क पर सुधरती हैं कारें
बराट रोड जाने वाले मार्ग के शुरुआती मोड़ पर ही सबसे बड़ी समस्या होती है, क्योंकि दोनों तरफ खुले नाले हैं, एक तरफ बैंक है, जिसके वाहन सड़क तक पार्क किए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कार सुधार व एसेसरीज की दुकानों में पहुँचने वाली कारों का सुधार और सजावट का काम होता है। जिसके कारण जाम लगना शुरू हो जाता है, जो रोड की समाप्ति तक जारी रहता है। आम दिनों में तो हालात ठीक रहते हैं, लेकिन शादियों के मौसम में इस रोड पर चलना काफी मुश्किल हो जाता है।
सड़क का चौड़ीकरण होना जरूरी
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शहर की कई सड़कों को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं, लेकिन बराट रोड पर आज तक कोई एक्शन प्लान लागू नहीं किया गया। कई जगह सड़क काफी चौड़ी है, तो कई जगहों पर अवैध निर्माण के चलते यह काफी सँकरी है। लोगों की माँग है कि इस मार्ग का चौड़ीकरण भी होना बेहद जरूरी है।