जबलपुर: सवालों के जवाब बनाने 10 दिन की मोहलत भी हो रही खत्म, रिपोर्ट अधूरी
रादुविवि 79 पैरामीटर को पूरा करके भेजनी है रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की ओर से 79 पैरामीटर को पूरा करते हुए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) भेजी थी। रिपोर्ट भेजने के बाद ही इसमें 50 क्वेरी आ गई थीं। इसे पूरा करने 15 दिन का वक्त दिया गया था। यह समय-सीमा भी पूरी हो गई जिस पर रादुविवि के अधिकारियों ने 10 दिन की मोहलत और रिपोर्ट तैयार करने माँगी थी। यह समय-सीमा भी 25 अक्टूबर को पूरी हो रही है लेकिन अभी भी रिपोर्ट आधी-अधूरी है। हालाँकि विवि का कहना है कि जल्द ही रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
नैक की टीम रादुविवि में कभी भी आ सकती है, इसकी तैयारियाँ चल रही हैं। विवि इस बार अपनी ग्रेड सुधारने पूरा प्रयास कर रहा है। सेल्फ स्टडी रिपोर्ट में विभिन्न मापदण्डों को सदस्यों, समन्वयक के साथ-साथ विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर पूरा किया फिर भी कुछ कमियाँ रह गईं जिसे अब पूरा करके भेजा जा रहा है।
पहले यह भेजी थी जानकारी
एसएसआर रिपोर्ट में शैक्षणिक संस्थान में छात्रों की संख्या, इंफ्रास्ट्रक्चर, सुविधाओं के साथ नियमित और अनुबंध शिक्षकों जैसी सभी जानकारियाँ भेजी गई थीं।
नैक टीम को जो एसएसआर भेजी गई थी उसमें जो क्वेरी आई थीं उनका जवाब तैयार कर लिया गया है। रिपोर्ट भेजी जा रही है।
डाॅ. दीपेश मिश्रा, कुलसचिव रादुविवि