निगम की कार्यशैली से हैरानी, मानसून के पीक सीजन में नाली बनाने के लिए खुदाई
गेट नंबर चार टेलीग्राफ एरिया में अब इसी खुदाई के कारण भर रहा पानी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर के अंदर जो काम गर्मियों के सीजन या खुले मौसम में किया जाना चाहिए वह काम खुदाई के लिए प्रतिबंधित माहों में किया जा रहा है। नगर निगम की इस तरह की कार्यप्रणाली का खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है। इसमें बानगी के तौर पर अभी गेट नंबर चार से स्नेह नगर मार्ग को लिया जा सकता है। यहाँ सड़क के किनारे नाली बनाने के लिए सीमेण्टेड सड़क को मानसून के पीक सीजन में खोद दिया गया है। पीएण्डटी की दीवार से लगकर 300 मीटर की सीमा में यह खुदाई की गई और मिट्टी को बीच सड़क के हिस्से तक फैला दिया गया। लोगों का कहना है कि नगर निगम ठेकेदार और अधिकारियों ने यह तक नहीं सोचा कि मानसून में इस तरह के वर्क से जनता परेशान हो सकती है। यहाँ अभी जो बारिश हो रही है वह जमा मिट्टी और खुदी हुई नाली की वजह से यह ज्यादा भारी पड़ रही है। गेट नंबर चार से स्नेह नगर सड़क में सड़क पर फैली मिट्टी और नाली खुदाई की वजह से निकलना मुसीबतों भरा हो गया है। इस एरिया में हालत यह है कि घुटनों तक पानी जमा हो जाता है। कछपुरा जोन प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह कहते हैं कि नाली निर्माण के चलते सड़क के इस हिस्से में खुदाई की गई है। अभी लोगों को जो परेशानी हो रही है उससे निजात दिलाने पानी की निकासी की जा रही है।
प्रतिबंध के बाद खोदा :
लाेगों का कहना है कि जब अच्छी-खासी सीमेण्ट सड़क को खोदा जा रहा था तब ठेकेदार को ऐसा करने से रोका भी गया। नगर निगम कर्मियों को बुलाकर याद दिलाया गया कि बारिश में इस तरह का वर्क नहीं किया जाता है इसको अभी नहीं करना चाहिए नहीं तो जनता परेशान होगी पर इस समझाइश की भी अनदेखी कर दी।