अचानक तेज बरसे बादल, कुछ देर में ही 2 इंच बरसात
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी संभाग के जिलों में तेज बरसात होने की संभावना
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर को मंगलवार की शाम मानसूनी ब्रेक से निजात मिली, साथ ही कुछ घंटे के अंदर कई दिनों की उमस से भी राहत मिली। शाम को अचानक सक्रिय हुए काले बादलों ने तेजी के साथ बरसना शुरू िकया और रात तक 52 एमएम यानी दो इंच बरसात दर्ज हुई। रात में कुछ देर थमने के बाद फिर तेज बरसात का दौर शुरू हुआ। शहर में मंगलवार की रात हुई बरसात को मिलाकर अब तक इस मानसून सीजन में 24 इंच के करीब बारिश दर्ज हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार गोरखपुर से सतना होते हुए एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, साथ ही बंगाल की खाड़ी में जो लो प्रेशर एरिया निर्मित हुआ वह डीप डिप्रेशन में कन्वर्ट हो रहा है। इस वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बरसात शुरू हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी संभाग के जिलों में तेज बरसात हो सकती है।
आगे अच्छी बारिश की उम्मीद -
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में 8 अगस्त के बाद तेज बारिश का दौर शुरू होगा। अभी दो सिस्टम पूर्वी हिस्से में बारिश करा रहे हैं। मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा, सतना समेत 12 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। करीब ही ट्रफ लाइन के साथ कम दबाव का एरिया बना हुआ है। इन दोनों के प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्का असर रहेगा। मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज िकया गया, जो सामान्य रहा। शहर के आसपास अभी पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हैं।