जबलपुर: वेतन न मिलने से डीईओ ऑफिस में हड़ताल

  • 5 सौ अनुदानप्राप्त शिक्षकों और 23 अधिकारियों को 4 माह से नहीं मिल रही तनख्वाह
  • शालाओं के शिक्षक वेतन की माँग को लेकर धरना पर उतर आये हैं।
  • भोपाल स्तर पर भी पत्राचार किया गया लेकिन असर नहीं हुआ।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-14 13:19 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में जहाँ परीक्षाओं और मूल्यांकन का कार्य जारी है, वहीं शिक्षा विभाग का एक बड़ा तबका पिछले चार माह से वेतन न मिलने के कारण काम बंद हड़ताल पर है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने डीईओ ऑफिस के 23 अधिकारी और 75 डाटा ऑपरेटर सहित लगभग 5 सौ अनुदान प्राप्त शालाओं के शिक्षक वेतन की माँग को लेकर धरना पर उतर आये हैं।

पता चला है कि भोपाल द्वारा जबलपुर डीईओ का डीडीओ कोड लॉक कर दिया गया है, जिसके कारण जिला शिक्षा अधिकारी के वित्तीय पॉवर पर रोक लगी है इस कारण अनुदान प्राप्त शिक्षकों और कई अधिकारियों का वेतन नहीं निकल पा रहा है।

धरना स्थल पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि इससे सभी मानसिक रूप से बेहद आहत हैं। भोपाल स्तर पर भी पत्राचार किया गया लेकिन असर नहीं हुआ।

दिया समर्थन- प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के वीपी शुक्ला, डॉ. अरुण पांडे, आरके प्यासी, केके शुक्ला आदि ने भी समर्थन दिया है।

Tags:    

Similar News