पीएम को भेंट की वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा

डुमना पहुँचने पर किया गया स्वागत, राज्यपाल व सीएम ने भी दी विदाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-01 17:43 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार दोपहर डुमना विमानतल पर आगमन हुआ। वे शहडोल जिले में आयोजित राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन और आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पूर्व यहाँ पहुँचे थे। पीएम की अगवानी मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने की। शाम को 7:55 बजे उनकी वापसी पर भी स्वागत किया गया। इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम को अमर शहीद वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा भेंट की। इसके पश्चात वे रात्रि 8:14 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।




 


इन्होंने भी किया स्वागत-


 



डुमना विमानतल पहुँचकर केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक, विधायक अजय विश्नोई, सुशील कुमार तिवारी इंदू, अशोक रोहाणी, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी, पूर्व मंत्री शरद जैन, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के समन्वयक शरद अग्रवाल, डॉ. अभिलाष पांडेय समेत शहर के अन्य जनप्रतिनिधयों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर, संभागायुक्त अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आरआरएस परिहार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी भी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News