स्टेट जीएसटी की फ्यूल ऑइल, पायरोलिपिक ऑइल फर्मों पर कार्रवाई
तीन फर्मों से जमा कराए दस्तावेज सभी की बारीकी से की जा रही जाँच
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
फ्यूल ऑइल, पायरोलिपिक ऑइल (टायर ऑइल) बनाने वाली फर्मों पर स्टेट जीएसटी की छापे की कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही। जाँच में पता चला है कि बोगस कंंपनियों ने शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुँचाया है। सोमवार को कुछ फर्मों ने दस्तावेज जमा कराए और कारोबार से संबंधित जानकारियाँ दी गईं।
जाँच टीमों द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। दस्तावेजों के माध्यम से टैक्स चोरी का पता लगाया जा रहा है। कागजातों की बारीकी से जाँच-पड़ताल की जा रही है। स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर आरके ठाकुर ने बताया कि सोमवार को शक्ति नगर स्थित आस इंडस्ट्रीज के संचालक हेमेन्द्र राय तथा आस ब्रदर्स व सतेन्द्र राय फर्म के संचालक सतेन्द्र राय की फर्मों द्वारा क्रय-विक्रय से संबंधित कागजात को जमा कराया गया है। चूंकि पिछले दो दिन बैंक बंद थे इसलिए अभी बिलों से संबंधित दस्तावेज जमा कराए जाने हैं। उन्होंने बताया कि अर्हम ट्रेडर्स की संचालक अर्चना पाटनी और कारर्पोरेट क्यूब के संचालक सौरभ नामदेव द्वारा संचालित फर्मों के कारोबार के भी अभी पूरे दस्तावेज जमा नहीं कराए गए हैं। जाँच टीम ने फर्म के द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जाँच की जा रही है। जाँच टीम के पास सोमवार को अधीरा एडसिव केमिकल्स के संचालक अभिषेक पांडे की फर्म द्वारा दस्तावेजों काे जमा किया गया है। जाँच का काम आगे भी जारी रहेगा।