बेहोश होकर गिरे व्यक्ति को स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने नहीं दिया क्लेम

बीमित ने कहा - हमारे साथ की गई जालसाजी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-12 09:00 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

बीमित गंभीर रूप से बीमार हो जाए या फिर उसकी हालत नाजुक क्यों न हो उसके बाद भी बीमा अधिकारी यही कहते हैं कि आपको इलाज की जरूरत ही नहीं थी। बीमा कंपनियों के उक्त कथनों से यह साफ है कि प्राण ही क्यों न चले जाएँ पर आप इलाज कराने अस्पताल में भर्ती होने न जाएँ। पॉलिसी धारकों का आरोप है कि कई तरह से गोलमाल करते हुए आम लोगों से बीमा कंपनियाँ लूटने का काम कर रही हैं। ललितपुर रोड नीट आयशर ट्रैक्टर एजेंसी आरा मशीन भेल झांसी बिजौली औद्योगिक-ए उत्तर प्रदेश निवासी सुनील कुमार खरे ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया था। पॉलिसी क्रमांक पी/201111/01/2023/002478 का कैशलेस कार्ड भी बीमा कंपनी के द्वारा दिया गया था। जनवरी 2023 में अचानक वे बेहोश होकर गिर गए। उन्हें आम लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहाँ इलाज के दौरान बीमा कंपनी को मेल किया तो क्लेम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने यह कहा कि आपको बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान हमारी कंपनी देगी। बीमित के द्वारा इलाज के बाद सारे दस्तावेज जमा किए गए पर जिम्मेदारों ने अनेक जानकारियाँ माँगीं और उसके बाद अचानक यह कह दिया कि आपको इलाज की जरूरत ही नहीं थी। बीमित ने सारे तथ्य दिए पर स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी व वहाँ के चिकित्सक मानने के लिए तैयार नहीं हैं। बीमित का आरोप है कि उसके साथ बीमा कंपनी के द्वारा जालसाजी की गई और वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मामले की शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाएँगे।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ 

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

Tags:    

Similar News