बच्चों के विकास के लिए खेलकूद जरूरी-नसीर खान
जबलपुर पब्लिक स्कूल सिहोरा में वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बच्चों के विकास के लिए खेलना जरूरी है। खेलने से बच्चों का मानसि क और शारीरिक विकास होता है। यह बात जबलपुर पब्लिक स्कूल सि होरा में गत दिवस वार्षिक खेलकूद एवं पीटी समारोह में मोटीवेशनल स्पी कर नसीर खान ने कही। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे मोबाइल एडिक्ट हो गए है इसलिए खेलकूद में भाग नहीं लेते। स्कूलों में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहि ए। उन्होंने बच्चों के माता-पि ता से भी आग्रह कि या कि वे बच्चों को सुबह-शाम मैदान में भेजें, ताकि बच्चा खेलकूद में भागलेकर देश और समाज का नाम रोशन करे। इस अवसर पर बच्चों ने विभि न्न खेलों में बढ़-चढ़कर हि स्सा लिया। इसके बाद विजेता बच्चों को मोटीवेशनल स्पी कर नसीर खान, एडवोकेट वकील खान द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पैरेंट्स के लिए म्यूजि कल चेयर स्पर्धा का भी आयोजन कि या गया। बच्चों ने रंग-बि रंगी ड्रेसों में बैंड की धुन पर पीटी कर सभी का मन मोह लिया।