जबलपुर: सेवा में जिन्दगी गँवा दी, वर्षों बाद भी अनुकंपा नियुक्ति नहीं
पेंशनर्स को भी मिले 41 फीसदी डीए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
सेवा में रहते हुए जान गँवाने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के आश्रितों को अब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई है। हर बार पद न होने की बात कह कर मामले को लटका दिया जाता है। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन के व्हीपी शुक्ला, नरेश उपाध्याय, डॉ. अरुण पांडे, आरके प्यासी, केके शुक्ला, प्रेम वल्लभ शर्मा, भूपत सिंह गौतम आदि ने जल्द अनुकंपा नियुक्ति देने की माँग की है।
पेंशनर्स को भी मिले 41 फीसदी डीए
प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने मप्र और छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को ई-मेल से पत्र भेजकर पेंशनर्स को भी 41 प्रतिशत महँगाई राहत देने की माँग की है। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से भी आग्रह किया गया है। संगठन के एचपी उरमलिया, शेषमणि पांडेय, गौरीशंकर पांडेय, उमेश दुबे, आरपी चौबे, एके शुक्ला आदि ने जल्द उक्त माँग पूरी करने का आग्रह किया है।
चार प्रतिशत डीए भुगतान की माँग
भारत सरकार द्वारा कर्मचारियों को चार प्रतिशत महँगाई भत्ता वृद्धि के पश्चात कुछ अन्य राज्यों ने भी कर्मचारियों को चार प्रतिशत डीए एरियर्स सहित देने की घोषणा की है। अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के अजय झारिया, जगदीश नन्हेट, राजेंद्र कुमार कापसे, मुक्तेश्वर राव, जय केवट, अनिल धनगर आदि ने माँग की है कि राज्य कर्मियों को भी निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर चार प्रतिशत डीए एरियर्स सहित दीपावली पूर्व दिया जाए।