जबलपुर: चुनावी खर्च में कुछ लाखों के पार निकले, कई हजारों में ही अटके

अब तक पनागर के कांग्रेस प्रत्याशी ने सर्वाधिक 12 लाख, सुशील तिवारी ने 8 लाख 86 हजार, विनय ने 8 लाख 47 हजार खर्चे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-09 07:42 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

विधानसभा का चुनाव लड़ रहे पाटन, बरगी, उत्तर और पनागर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का हिसाब िदया। इसमें सबसे अधिक खर्च पनागर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल ने 12 लाख 27 हजार, जबकि इसी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुशील तिवारी इंदू ने 8 लाख 86 हजार रुपए अब तक खर्च िकए हैं। वहीं तीसरे नम्बर पर पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश अवस्थी रहे जिन्होंने 6 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए। बुधवार को उपरोक्त चार विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे कुल 46 उम्मीदवारों में से 33 ने चुनावी अभियान पर अब तक हुये खर्च का ब्यौरा जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर माॅनिटरिंग सेल के समक्ष प्रस्तुत किया है। इन चारों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए दूसरे चरण के निर्वाचन व्यय लेखे के परीक्षण हेतु बुधवार 8 नवंबर की तारीख तय की गई थी।

विधानसभा पनागर

पनागर से दूसरे चरण में परीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों में सुश्री आशा गोंटिया ने 1 लाख 82 हजार 309 रुपये, पंकज पाठक ने 5 लाख 76 हजार 761 रुपये, राजेश पटेल ने 12 लाख 27 हजार 144 रुपये, सुशील कुमार तिवारी ने 8 लाख 86 हजार 097 रुपये, अनिल कुमार अहिरवार ने 50 हजार 358 रुपये, ब्रजेश महाराज ने 10 हजार रुपये एवं रुचि सिसोदिया ने 15 हजार 900 रुपये खर्च का ब्यौरा संबंधित एक्सपेंडिचर माॅनिटरिंग सेल को प्रस्तुत किया है।

विधानसभा क्षेत्र बरगी

बरगी से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से आनंद सिंह लोधी ने 2 लाख 61 हजार 631 रुपये, नीरज सिंह लोधी ने 2 लाख 72 हजार 745 रुपये, संजय यादव ने 5 लाख 17 हजार 992 रुपये, अनीता पटेल ने 1 लाख 18 हजार 521 रुपये, मांगीलाल मरावी ने 17 हजार 500, मुन्ना लोधी ने 14 हजार 110 रुपये तथा मोनू सत्य सिंह पटैल ने अपने चुनावी अभियान पर अब तक 1 लाख 30 हजार 563 रुपये व्यय होने का लेखा-जोखा दिया है।

विधानसभा क्षेत्र उत्तर

उत्तर से अभिलाष पाण्डेय ने 5 लाख 81 हजार 867 रुपये, विनय सक्सेना ने 8 लाख 47 हजार 870 रुपये, बलराम श्रीवास्तव ने 17 हजार 600 रुपये एवं संजय जैन संजू मामा ने 19 हजार 350 रुपये के चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया है।

विधानसभा क्षेत्र पाटन

पाटन से चुनाव लड़ रहे 19 उम्मीदवारों में से 15 ने अब तक के चुनाव खर्चे का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इनमें अजय विश्नोई के निर्वाचन व्यय लेखे में चुनावी अभियान पर अब तक 3 लाख 80 हजार 294 रुपये खर्च होना बताया है। वहीं नीलेश अवस्थी 6 लाख 50 हजार 957 रुपये, विजय मोहन ने 2 लाख 56 हजार 440 रुपये, अर्जुन सिंह ने 13 हजार 672 रुपये, अनिल कुमार राजपूत ने 10 हजार रुपये, अरविंद कुमार ने 12 हजार 750 रुपये, ओम प्रकाश सिंह ने 32 हजार 850 रुपये, कमलेश कुमार पटेल ने 10 हजार 620 रुपये, दिनेश ने 66 हजार 440 रुपये, नीलेश कुमार गर्ग ने 37 हजार 600 रुपये, राज कुमार ताम्रकार ने 25 हजार 370 रुपये, राधेश्याम ने 7 हजार 660 रुपये, वीरेन्द्र सिंह ने 5 हजार 260 रुपये तथा राजकुमार कुम्हार एवं सूरज महावत ने 10-10 हजार रुपये अभी तक चुनाव अभियान पर खर्च होना बताया है।

13 को जारी होंगे नोटिस

माॅनिटरिंग सेल के अनुसार दूसरे चरण में परीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले सभी 13 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया जायेगा। इसी प्रकार शैडो रजिस्टर से उम्मीदवार द्वारा चुनाव अभियान पर खर्च की गई राशि का मिलान नहीं होने पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अजय विश्नोई, नीलेश अवस्थी तथा बरगी विधानसभा के उम्मीदवार नीरज सिंह लोधी एवं संजय यादव को भी नोटिस जारी किये जा रहे हैं।

प्रशिक्षण आज

क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जाने वाले माइक्रो आॅब्जर्बर्स का अंतिम प्रशिक्षण गुरुवार को दोपहर 12 बजे से मानस भवन में आयोजित किया गया है।

आज कराना होगा लेखा परीक्षण

पूर्व, कैंट, पश्चिम एवं सिहोरा विस के उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर संबंधित सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करने होंगे।

इसके साथ ही निर्वाचन आयोग सभी विधानसभा क्षेत्रों में पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान के िलए आमंत्रित करेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के अनुसार इन चारों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अपना निर्वाचन व्यय लेखा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र पूर्व से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-17, कैंट के उम्मीदवारों को कक्ष क्रमांक-22, पश्चिम के उम्मीदवारों को कक्ष क्रमांक-20 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिहोरा से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को कलेक्ट्रेट के क्रमांक-34 में स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में निर्वाचन व्यय लेखा परीक्षण हेतु प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचन व्यय लेखा के परीक्षण के

दौरान उम्मीदवार स्वयं अथवा उसका निर्वाचन व्यय अभिकर्ता मौजूद रह सकेगा।

आमंत्रण का अनोखा तरीका

विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप शाखा द्वारा नित नए नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 126 एवं 127 से संबधित क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत शपथ रैली निकाली गई एवं पीले चावल देकर मतदान करने

17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर बीएलओ श्रीमती माला रैदास, सुपरवाइजर श्रीमती नीलम आनन्द तथा एपीसी तरुण राज दुबे भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News