मौत के बाद भी बीमित को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस वाले नहीं दे रहे राहत
पीड़ित ने कहा- सारे दस्तावेज देने के बावजूद जिम्मेदार कर रहे परेशान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
आम आदमियों के साथ बीमा कंपनियाँ गोलमाल करने में जुटी हैं। बीमित सारे दस्तावेज देते हैं तो उसमें अनेक प्रकार की खामियाँ निकालकर नो क्लेम कर दिया जाता है। परेशान होकर बीमित अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। मध्य प्रदेश छतरपुर बडामलहरा निवासी शांति बाई सौर ने शिकायत में बताया कि पति बाबूलाल सौर ने बैंक से लोन लिया था। लोन के दौरान एसबीआई लाइफ से इंश्योरेंस किया गया। इंश्योरेंस करते वक्त बीमा कंपनी ने यह वादा किया की लोन लेने वाले की असमय मौत हो जाती है ताे सारा ऋण बीमा कंपनी चुकता करेगी। बीमित बाबूलाल की जनवरी 2023 में अचानक मौत हो गई। उनकी मौत होने के बाद बीमा कंपनी व बैंक को मृत्यु प्रमाण-पत्र दिया गया। प्रमाण-पत्र देने के बाद यह कहा गया कि जल्द ही प्रकरण का निराकरण किया जाएगा। बीमा कंपनी ने पॉलिसी क्रमांक 1 एच366493902 के परीक्षण के नाम पर महीनों लगा दिए पर आज तक लोन का कर्ज नहीं चुकाया। बीमा अधिकारियों से पीड़ित परिवार लगातार संपर्क कर रहा है पर किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है। बैंक के द्वारा उनके एकाउंट से राशि का आहरण लगातार किया जा रहा है और जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। पीड़ित का आरोप है कि एसबीआई लाइफ उनके साथ गोलमाल कर रही है और अब वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन लगाकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर -9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।