जबलपुर: मृतक के परिजनों को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने नहीं दिया बीमा क्लेम
- पत्नी का आरोप: क्लेम डिपार्टमेंट व जिम्मेदार कर रहे हमारे साथ धोखा
- नाॅमिनी अब मामले को लेकर कोर्ट में केस लगाने की तैयारी में है।
- एसबीआई जनरल के क्लेम डिपार्टमेंट के अधिकारी क्लेम का भुगतान नहीं कर रहे हैं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा कंपनियाँ लाख दावे करें कि बीमित को सही उपचार, कैशलेस दिलाया जाएगा पर हकीकत में ऐसा नहीं है। यहाँ तक कि मौत के बाद भी बीमा कंपनी नाॅमिनी को क्लेम नहीं दे रही है।
ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश शहडोल जयसिंह नगर निवासी महेन्द्र कुमार यादव ने की है। उन्होंने बताया कि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी से मुकेश कुमार यादव ने पॉलिसी ले रखी थी। पॉलिसी क्रमांक 32629238 का प्रीमियम भी जमा था। जुलाई 2023 में पुल के ऊपर अचानक बाढ़ आ जाने से बह गए थे।
हादसे में बचाने का काफी प्रयास किया गया पर उनकी पानी में डूब जाने से मौत हो गई थी। पत्नी सुषमा यादव के द्वारा पति की मौत के बाद एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी में सारे दस्तावेज जमा किए गए थे और बीमा कंपनी ने क्लेम नंबर 1998474 जनरेट करते हुए जल्द भुगतान का वादा किया था।
पीड़िता का आरोप है कि सारे दस्तावेज नियमानुसार देने के बाद भी एसबीआई जनरल के क्लेम डिपार्टमेंट के अधिकारी क्लेम का भुगतान नहीं कर रहे हैं और उसके साथ धोखा करने का प्रयास किया जा रहा है। नाॅमिनी अब मामले को लेकर कोर्ट में केस लगाने की तैयारी में है।
वहीं एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के अधिकारियों से कंपनी का पक्ष माँगा गया पर वहाँ से कोई जवाब नहीं दिया गया।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।