जबलपुर: जो सड़ा गेहूँ नीलाम होना था, उसे बँटने के लिए राशन दुकानों में भेजा, 3 को नोटिस

हो हल्ला मचा तो कराई गई जाँच और फिर हुई कार्रवाई, 3200 बोरी गेहूँ पाया गया था गुणवत्ताहीन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-03 11:59 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मामला करीब 15 दिन पुराना है लेकिन है चौंकाने वाला। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सड़े हुए जिस गेहूँ को नीलाम किया जाना था, वह जनता को बँटने के लिए राशन दुकानों में पहुँच गया। जैसे ही लोगों ने इस गेहूँ काे देखा उनमें आक्रोश फैल गया। आनन-फानन में इसकी शिकायत की गई और तत्काल ही उस गेहूँ को बदला गया। इस मामले में कलेक्टर ने जाँच टीम गठित की जिसकी रिपोर्ट के बाद अब 3 अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय हुई है और उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही गोरखपुर जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड की 3 राशन दुकानों में बेहद घटिया क्वाॅलिटी का करीब 3200 बोरी गेहूँ जिसे नीलाम किया जाना था वह बँटने के लिए भेज दिया गया था। जैसे ही दुकानों से यह गेहूँ बँटना शुरू हुआ तो लोगों ने हो हल्ला किया। इस पर शिकायत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन तक पहुँच गई। उन्होंने तत्काल ही गेहूँ बदलने के निर्देश दिए और जाँच टीम गठित की गई। जाँच टीम में सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी संजय खरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनीता सोरते और सुचिता दुबे को शामिल किया गया था। प्रारंभिक जाँच में नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम दिलीप किरार, वेयर हाउसिंग लिमिटेड के जिला प्रबंधक एसआर निमोदा और मंडी के गोदाम प्रभारी रामिकशोर बैगा को शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं।

नीलामी वाला गेहूँ दुकानों तक कैसे आया

बताया जाता है कि कलेक्टर ने इस मुद्दे को इसलिए भी बेहद गंभीर माना है क्योंकि नीलामी वाला गेहूँ राशन दुकानों में कैसे पहुँच गया। इस संबंध में फिलहाल अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन जब विस्तृत जाँच होगी तब यह खुलासा होगा कि आखिर यह गड़बड़ी कैसे हुई।

Tags:    

Similar News