जबलपुर: मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने में एएनएम और सीएचओ की भूमिका अहम

जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को मिली अनमोल सखी किट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-27 08:44 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मातृ तथा शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने तथा कम करने के लिए एएनएम एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसे और सुदृढ़ बनाने के लिए जपैगो एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई, जिसमें एएनएम तथा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को विशेष प्रकार की अनमोल सखी किट प्रदान की गई। किट में ब्लड प्रेशर मशीन, वजन नापने की मशीन तथा ब्लड शुगर के लिए ग्लूकामीटर आदि उपलब्ध कराए गए, ताकि एएनएम घर-घर जाकर गर्भवती स्त्रियों की जाँच करें और समय रहते उन्हें उचित उपचार प्रदान करें। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने गर्भवती स्त्रियों को होने वाली परेशानियाें तथा गंभीर परिस्थितियों से अवगत कराया तथा अनमोल सखी किट के सही प्रयोग के बारे में प्रशिक्षित किया। कार्यशाला का उद्घाटन क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ एवं सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने किया। इस मौके पर डॉ. विनोद गुप्ता, डॉ. एसएस दाहिया, डॉ. दीपक गायकवाड़, डॉ. धुर्बा रोहिणी, डॉ. अंबा दास समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News