जबलपुर: एयरपोर्ट से जुड़ेगी रिंग रोड, एक और फ्लाईओवर को मंजूरी
- जबलपुर सहित प्रदेश के 636.54 करोड़ के 9 निर्माणों के लिए लाेनिवि मंत्री ने किए थे प्रयास
- सड़क एवं फ्लाईओवर के 9 निर्माणों की स्वीकृति दे दी थी।
- सीआरआईएफ मद से 43 करोड़ रुपए से जबलपुर-मंडला रोड पर पेंटीनाका चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आचार संहिता लगने के पहले ही केंद्र सरकार ने 15 मार्च को प्रदेश के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से सड़क एवं फ्लाईओवर के 9 निर्माणों की स्वीकृति दे दी थी।
जिसमें जबलपुर के तीन कार्यों के साथ ही 636.54 करोड़ विकास के कार्य किए जाएँगे। इन कार्यों को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के प्रयासों से स्वीकृति मिली है, जो किसी सौगात से कम नहीं है। केंद्र सरकार से मिली सौगात के लिए श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया।
श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर एयरपोर्ट से रिंग रोड तक 152.46 करोड़ रुपए से 13.45 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड बन जाने से शहर के साथ ही बाहर से आने वाले आगंतुकों को भी सुविधा होगी।
इसी प्रकार एनएच 45 के पास कबीर चबूतरा से अमरकंटक टाउन तक 23.78 करोड़ रुपए से 3 किलोमीटर की एप्रोच रोड भी जुड़ने से शहर को लाभ मिलेगा। सेतु बंधन के तहत सीआरआईएफ मद से 43 करोड़ रुपए से जबलपुर-मंडला रोड पर पेंटीनाका चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जबलपुर के अलावा भोपाल, उज्जैन और गुना के लिए भी सड़कों की स्वीकृति मिली है।