लाइसेंसी बंदूक से खुद को रिटायर्ड सैनिक ने मारी गोली, हालत गंभीर
गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी में घटना से सनसनी, प्रारंभिक जाँच में सामने आया रुपयों के लेनदेन का विवाद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थानांतर्गत बिलहरी निवासी एक रिटायर्ड सैनिक ने अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जाँच में रुपयों के लेन-देन के चलते यह आत्मघाती कदम उठाए जाने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
गोराबाजार थाना प्रभारी विजय कुमार परस्ते ने बताया कि गुरुवार की देर रात मेडिकल कॉलेज से यह सूचना मिली थी कि बिलहरी िस्थत कृष्णा होम्स में रहने वाले एक रिटायर्ड सैनिक ने अपनी बंदूक से गोली मार ली है। उक्त गोली कनपटी पर लगी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहँुची टीम ने जब जाँच शुरू की तो यह मालूम हुआ कि पीडि़त मूलत: रीवा जिले के रामपुर का निवासी है और उसके परिवार में पत्नी के अलावा 2 बच्चे भी हैं जो कि यहाँ किराए के मकान में रहते हैं।
गोली की आवाज सुनकर दौड़े पड़ोसी
क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रिटायर्ड सैनिक ने जब अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद पर फायर किया तब इसकी आवाज सुनकर उसके पड़ोसी भी घबरा उठे और तत्काल उन्होंने विजय कुमार के घर की ओर रुख किया। वहाँ पहुँचने पर उन्होंने देखा कि गोली कनपटी में लगी है और खून की धार भी बह रही है। इस पर तत्काल उन्होंने एंबुलेंस से विजय को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया।
वाहन के रुपए नहीं मिलने पर उठाया कदम
गोराबाजार थाना प्रभारी की मानें तो विजय कुमार की पत्नी ने यह जानकारी दी है कि वर्ष 2019 में रिटायर होने के बाद विजय मनेरी स्थित इंडस्ट्री में सिक्योरिटी सर्विस में कार्य कर रहे थे। कुछ समय पूर्व उन्होंने एक हाइवा खरीदकर उसे रीवा जिले में लगाया लेकिन उसके रुपए नहीं मिल पाने के कारण वे इन दिनों अवसाद में चल रहे थे। इसी के चलते विजय ने खुद को गोली मारने जैसा कदम उठा लिया। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की विवेचना शुरू कर दी है।