जबलपुर: सड़कों पर दिन रात उड़ रही डस्ट 27 कॉलोनियों के बाशिंदे परेशान

कछपुरा माल गोदाम में बिन ढँके लाया जा रहा खनिज, डस्ट व आयरन ओर, बीमार हो रहे लोग, मूकदर्शक बने जिम्मेदार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-14 11:52 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

खुले और तेज रफ्तार से दौड़ते भारी वाहन जैसे ही दीनदयाल चौक से कछपुरा मालगोदाम की ओर बढ़ते हैं, वैसे ही यह पूरा मार्ग लाल हो जाता है और इस दौरान उड़ने वाली आयरन ओर व खनिज की खतरनाक धूल से लोगों के बीच गंभीर बीमारियों का खतरा भी मँडराने लगता है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यह सब कुछ रेलवे और जिला प्रशासन के उन जिम्मेदारों की उदासीनता से हो रहा है, जो अपनी आँखें मूँदें हुए हैं और इसी कारण रोजाना धड़ल्ले के साथ डस्ट का परिवहन भारी वाहन चालकों द्वारा किया जा रहा है।

प्रतिबंध के बावजूद खुले वाहनों में लाई जा रही डस्ट

कुछ वर्षों पूर्व क्षेत्रीय नागरिकों की शिकायत पर रेलवे द्वारा लाल रंग की डस्ट व आयरन ओर को खुले वाहनों में मुख्य मार्ग से लाना प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस दौरान डस्ट लाने वाले वाहनों को पूरी तरह से ढँककर और विजय नगर स्थित 41 नंबर स्कीम से ही लाने को कहा गया था। इसके अलावा मालगोदाम का ट्रांसफर भी गढ़ा क्षेत्र में कर दिया गया था। लेकिन कुछ दिनों तक ही इन निर्देशों का पालन किया गया और अब रोजाना धड़ल्ले से डस्ट लाने वाले वाहन दीनदयाल चौक से कछपुरा तक के मुख्य मार्ग पर ही दाैड़कर डस्ट का परिवहन कर रहे हैं।

साँस से संबंधित बीमारियों का बढ़ा खतरा

लोगों ने बताया कि खुलेआम रेड डस्ट लाने वाले वाहनों से न केवल जब-तब गंभीर सड़क हादसे हो रहे हैं, बल्कि इस क्षेत्र में स्थित 27 कॉलोनियों मसलन स्नेह नगर, जय नगर, कमला नेहरू नगर, विद्या परिसर, गजानन सोसायटी, शिक्षक कॉलोनी, पुष्प नगर एवं आदर्श कॉलोनी आदि जगहों पर रहने वाले लोग लगातार नेत्र व चर्म रोग के अलावा गंभीर श्वास संबंधी व्याधियों की चपेट में भी आते जा रहे हैं।

शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

इस संबंध में कमला नेहरू नगर, गढ़ा रोड व्यापारी संघ के देवेश कोहली, धनंजय बाजपेई, अखिलेश मेहता, विवेक गुप्ता एवं विजय साहू आदि ने बताया कि रेड डस्ट से होने वाली इस समस्या को लेकर उन्होंने कुछ समय पूर्व रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की थी, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदारों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

हालांकि यह मामला हमारे मंडल के अधिकार क्षेत्र से बाहर का है, लेकिन इसके बावजूद भी यदि कोई व्यक्ति इस संबंध में हमारे पास शिकायत करेगा तो उसे कार्रवाई के लिए आगे जरूर प्रेषित किया जाएगा।

विश्वरंजन, सीनियर, डीसीएम, मालभाड़ा

Tags:    

Similar News