जबलपुर: फ्लाईओवर एक्सटेंशन में बाधक निर्माण हटाए

दमोहनाका कृषि उपज मंडी मार्ग पर हुई कार्रवाई, 3 घंटे में तोड़े 8 भवनों के हिस्से

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-01 08:28 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

नगर निगम ने मंगलवार को दमोहनाका से कृषि उपज मंडी की तरफ फ्लाईओवर एक्सटेंशन में बाधक निर्माण हटाए। लगभग तीन घंटे की कार्रवाई के दौरान लगभग 8 निर्माण हटाए गए। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के साथ पुलिस बल भी मौजूद था। अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि दमोहनाका से कृषि उपज मंडी की तरफ दो महीने पहले नपाई की गई थी। इसके बाद भवन मालिकों को फ्लाईओवर में बाधक निर्माण को तोड़ने का नोटिस दिया गया था। नोटिस अवधि समाप्त होने के बाद निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

केंट बोर्ड ने दोबारा सील किया निर्माणाधीन भवन

केंट बोर्ड ने मंगलवार को सदर मेन रोड स्थित एक तीन मंजिला निर्माणाधीन भवन को दोबारा सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के चलते विरोध बेअसर हो गया। केंट बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में सदर मेन रोड पर कमला जैन द्वारा बिना अनुमति के निर्माण किए जाने पर भवन को सील किया गया था। निर्माणाधीन भवन की सील को तोड़कर यहाँ पर दोबारा निर्माण कार्य किया जा रहा था। केंट सीईओ अभिमन्यु सिंह के निर्देश पर मंगलवार को दोबारा भवन को सील करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान केंट इंजीनियर अनुराग आचार्य, पलाश श्रीवास्तव और अतिक्रमण प्रभारी नीतेश पटेरिया शामिल थे।

Tags:    

Similar News