रिलायंस जनरल ने पीलिया के इलाज का क्लेम रिजेक्ट कर पॉलिसी क्लोज कर दी
आरोप: जो बीमारी थी नहीं उसका हवाला देकर किया गोलमाल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
क्लेम किस तरह रिजेक्ट करना है इसका पूरा खेल क्लेम डिपार्टमेंट व सर्वेयर टीम, ब्रांच के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। बीमारी कोई भी हो उसका भुगतान न देना पड़े इसके लिए अपने मन से पुरानी बीमारी का हवाला देकर कंपनियाँ बीमित को भटका रही हैं और उसके बाद पॉलिसी क्लोज करने का गोलमाल किया जा रहा है। ऐसी ही शिकायत में पंजाब के अमृतसर गली नंबर दो निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उन्होंने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। पॉलिसी क्रमांक 131622328680002480 का कैशलेस कार्ड भी मिला था। उनकी पत्नी पलक को बुखार आने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहाँ चेकअप के बाद पीलिया होने का खुलासा हुआ। बीमा कंपनी में कैशलेस के लिए मेल किया गया तो वहाँ से कैशलेस की स्वीकृति मिल गई पर छुट्टी होने के दौरान कैशलेस निरस्त कर दिया और बिल सबमिट करने पर भुगतान का वादा किया पर जब बिल सबमिट किए गए तो वहाँ से मैसेज आया कि आपका आॅपरेशन हुआ है और पथरी की भी शिकायत है जो आपके द्वारा छुपाई गई। बीमित ने सारे दस्तावेज दिए और उनकी फेक बातों को निराधार बताया तो बीमा कंपनी ने पॉलिसी निरस्त कर दी। बीमित का आरोप है कि खुलेआम बीमा कंपनी आम लोगों के साथ लूट कर रही है और जिम्मेदार विभाग एक्शन लेने में चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं बीमा कंपनी से संपर्क किया गया तो वहाँ से किसी भी तरह का जवाब नहीं मिला। परेशान होकर बीमित स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मामले की शिकायत देने की तैयारी में है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।