जबलपुर: नियमित जाँच से स्त्रियों में पाए जाने वाले कैंसर से बचाव संभव
जानकारी स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन (जॉग्स) द्वारा आयोजित संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने साझा की
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
कैंसर का नाम सुनकर मरीज और परिजन तक सभी चिंतित होते हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि थोड़ी सी जागरूकता, सतर्कता, वैक्सीन और नियमित जाँच की मदद से स्त्रियों में पाए जाने वाले अधिकांश कैंसर से बचाव संभव है। उक्त जानकारी स्त्री रोग विशेषज्ञ संगठन (जॉग्स) द्वारा आयोजित संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने साझा की। प्रथम सत्र की अध्यक्षता डाॅ. स्नेह चौबे, डाॅ. पुष्पा पांडे व डाॅ. रंजना गुप्ता ने की। ग्वालियर से आईं डाॅ. उर्मिला त्रिपाठी ने सर्विक्स की स्क्रीनिंग बताई, प्रो. डाॅ. यशोधरा गौर ने एंडोमेट्रियम के कैंसर पर चर्चा की। दूसरे सत्र की अध्यक्षता जॉग्स की अध्यक्ष डाॅ. मानिक पांसे, विभागाध्यक्ष डाॅ. कविता एन सिंह और ग्वालियर की प्रो. डाॅ. यशोधरा गौर ने की। पहली बार प्रतिष्ठित उषा सरैया व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें एम्स दिल्ली से आईं डाॅ. सीमा सिंघल ने मोलर प्रेग्नेंसी पर विस्तार से जानकारी दी।