जबलपुर: अगले माह मिल सकता है राँझी तहसील को खुद का नया भवन

  • 26 जनवरी को होना था उद्घाटन, काम में हुई देरी
  • अभी इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल के भवन में चल रही तहसीली
  • जैसे ही ठेकेदार इसे हैंडओवर करेगा, इसकी जानकारी मुख्यालय को दी जाएगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-23 09:04 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खुद के तहसीली भवन बनाने की कड़ी में अब राँझी तहसील का नाम भी जुड़ने वाला है। जल्द ही राँझी तहसील कार्यालय अपने भवन में शिफ्ट हो सकता है। दो मंजिला भवन राँझी अस्पताल के बगल में ही बन रहा है।

इस भवन का उद्घाटन 26 जनवरी को होने वाला था, लेकिन कार्य में देरी के चलते अब मार्च में ठेकेदार भवन सौंप सकता है।

इससे न केवल आम लोगों को सर्वसुविधायुक्त भवन मिलेगा, बल्कि सरकारी कर्मचारियों की भी परेशानी दूर होगी, जो जर्जर भवन में लम्बे समय से बैठ रहे हैं। राँझी और गोरखपुर तहसील कार्यालय के भवन लगभग एक ही समय बनने शुरू हुए थे और दोनों ही अब पूर्णता की ओर हैं।

राँझी तहसील का भवन दो मंजिला है और इसमें पर्याप्त संख्या में कक्ष बनाए जा रहे हैं। इन दिनों यहाँ दिन-रात काम चल रहा है और कुछ कमरों में पुताई चल रही है, जबकि कुछ में टाइल्स लगाई जा रही हैं। पटवारी सचिन यादव ने बताया कि काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही भवन हैंडओवर होने वाला है।

भवन में कितने कमरे और कितनी जगह होगी, यह सब राज्य शासन द्वारा तय किया गया था। अब भवन लगभग तैयार है और जैसे ही ठेकेदार इसे हैंडओवर करेगा, इसकी जानकारी मुख्यालय को दी जाएगी।

आदित्य मिश्रा, तहसीलदार, राँझी

Tags:    

Similar News