जबलपुर: सँकरी रोड पर ऊँचे बना दिए रैम्प, अब सड़क से बह रहा नाली का पानी, लोगों को परेशानी

रिछाई स्थित अंजनी कॉलोनी में बुरे हाल, गंदा पानी भर जाने से बिगड़ रही सेहत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-12 10:37 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर की एक कॉलोनी ऐसी भी है पहले से ही सड़क सँकरी थी वहीं लोगों ने अपने घरों के रैम्प इतने ऊँचे कर लिए हैं कि सड़क नाली के रूप में तब्दील हो चुकी है। हम बात कर रहे हैं रिछाई स्थित संत रविदास वार्ड क्रमांक 77 की जहाँ स्थित अंजनी कॉलोनी में दो और तीन मंजिला मकानों के रैम्प ऊँचे और बढ़े हुए होने से बरसात का पानी कई दिनों तक भरा रहता है। इसी कारण मच्छरों की बड़ी फौज पनपने से यहाँ डेंगू और मलेरिया जैसे घातक रोग भी लोगों को अपनी चपेट में लेते हैं।

कॉलोनी में रहते हैं 2 सैकड़ा से अधिक परिवार

क्षेत्रीयजनों ने बताया कि करीब 3 दशक पुरानी अंजनी कॉलोनी में कुछ समय पहले तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने अपने घरों के रैम्प काफी ऊँचे एवं बढ़े हुए कर लिए और उन्हें देखकर अन्य लोग भी ऐसा ही करने लगे। यही वजह है कि देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर भारी-भरकम रैम्प बने होने से परेशानियाँ सामने आने लगीं।

शिकायतों के बावजूद समस्या बरकरार

क्षेत्रीयजनों का आरोप है कि ऊँचे रैम्प से होने वाली परेशानियों को लेकर उन्होंने अनेक बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, नगर निगम के अधिकारियों एवं सीएम हेल्पलाइन तक में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान जिम्मेदारों ने एक-दो बार यहाँ का जायजा तो लिया लेकिन यह समस्या दूर करने कोई ठोस कदम कभी नहीं उठाए और यही वजह है कि आज भी लाेगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्रीय पार्षद योगेन्द्र उइके का कहना है कि करीब 6 माह पूर्व कुछ लोगों ने यह शिकायत हमें मौखिक तौर पर बताई थी और तब हमने उन्हें लिखित में आवेदन देने को कहा था, ताकि अतिक्रमण शाखा के जिम्मेदारों तक उनकी परेशानी को पहुँचाया जा सके लेकिन किसी ने भी ऐसा नहीं किया और यदि वे लिखित में अपनी शिकायत हमें देते हैं तो उसे अवश्य ही कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

कई दिनों तक भरा रहता है पानी

कॉलोनी में रहने वाले अरविंद सक्सेना, विनोद रजक,सतीश बेन,माया बाई एवं जगदीश ठाकुर आदि ने बताया कि रैम्प ऊँचे होने के कारण सड़क पर हर साल बारिश का पानी भर जाता है जो कि कई दिनों तक यूँ ही भरा रहता है। इसी के चलते मच्छर पनपने से लोगों को डेंगू एवं मलेरिया की मार भी झेलनी पड़ती है ताे वहीं पानी के कारण जब-तब वाहन हादसे भी सामने आ जाते हैं। इसी कारण यहाँ रहने वाले बच्चों व महिलाओं को विशेष रूप से मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।

Tags:    

Similar News