जबलपुर: मरीजों के लिए रैंप बनकर तैयार, अब लिफ्ट बंद होने पर नहीं होगी परेशानी

जिला अस्पताल के मेडिसिन डिपार्टमेंट के दूसरे और तीसरे तल पर उतरेगा रैंप

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-16 12:00 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जिला अस्पताल विक्टोरिया के मेडिसिन विभाग की बिल्डिंग में मरीजों के लिए बन रहे रैंप का काम लगभग पूरा हो गया है। रैंप शुरू हो जाने के बाद प्रथम और द्वितीय तल पर भर्ती होने वाले मरीजों को जल्द ही एक बड़ी समस्या से निजात मिल जाएगी। दरअसल इस बिल्डिंग के प्रथम और द्वितीय तल पर पहुँचने के लिए केवल सीढ़ियों और लिफ्ट का विकल्प ही था, लेकिन अब यहाँ रैंप का निर्माण हो गया है। रैंप बन जाने से मरीजों को वार्ड तक ले जाने का एक और विकल्प मिल जाएगा। रैंप का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब 70 लाख रुपयों की लागत से किया गया है। इसकी चौड़ाई करीब 6 फीट है। इसका निर्माण इसी साल अप्रैल माह में शुरू हुआ था।

माइनिंग फंड से हुआ है निर्माण

आरएमओ डॉ. पंकज ग्रोवर ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. को मरीजों को होने वाली समस्या से अवगत कराया गया था, जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के माइनिंग फंड से जिला अस्पताल में 3.5 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों को स्वीकृति दी थी। इनमें गेट के नवीनीकरण के अलावा अस्पताल में रैंप का निर्माण, सीवर लाइन और 5 वॉशरूम बनाए गए हैं। रैंप का काम लगभग पूरा हो गया है। शीघ्र ही इसे शुरू किया जाएगा।

मेडिसिन विभाग की बिल्डिंग में

ग्राउंड फ्लोर पर आईसीयू और फीमेल वार्ड

प्रथम और द्वितीय तल पर क्रमश: वार्ड 3, 4, 5 और 6

ऊपरी फ्लोर पर जाने के लिए सीढ़ियाँ और लिफ्ट, अब रैंप का निर्माण

रैंप प्रथम और द्वितीय फ्लोर पर अलग-अलग उतरेगा।

गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत

दरअसल जब किन्हीं कारणों से लिफ्ट बंद होती है तो हार्ट अटैक और अन्य गंभीर स्थिति में आए मरीजों को सीढ़ियों के सहारे ऊपर के तलाें में स्थित वार्ड तक ले जाना पड़ता था। यहाँ न तो व्हील चेयर काम आती थी, न स्ट्रेचर। कई बार यह काम मरीज के परिजन ही करते थे। अक्सर गंभीर स्थिति में आए मरीजों को इस तरह की समस्या झेलनी पड़ती थी, लेकिन रैंप बनने से व्हील चेयर और स्ट्रेचर से मरीज को कभी भी किसी भी तल से लाया ले जाया जा सकेगा।

Tags:    

Similar News