20 हजार के करीब पेड़ों की रक्षा: टेलीकाॅम में लगे पेड़ों को बँधेगी राखी, फैक्ट्री परिसर पहुँचेंगे लोग

  • सेव जबलपुर लंग्स मुहिम के तहत 20 हजार पेड़ों को बचाने का लक्ष्य
  • पेड़ हमें जीवन देते हैं तो हम भी उनकी रक्षा करेंगे, सोमवार को सुबह 11 से 12 बजे तक कार्यक्रम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-17 11:59 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। टेलीकाॅम फैक्ट्री की भूमि पर लगे 20 हजार के करीब पेड़ों की रक्षा के लिए रक्षा बंधन के दिन इनको राखी बाँधी जाएगी। राखी की एक डोर के साथ इनकी रक्षा करने का संकल्प भी लिया जाएगा।

जबलपुर पर्यावरण संरक्षण मंच के साथ अनेक संगठन इस कार्य में अपनी भागीदारी निभाएँगे। सोमवार को प्रात: 11 से 12 बजे तक यह कार्यक्रम रखा गया है जिसमें वृक्षों की रक्षा का संकल्प राखी बाँधकर लिया जाएगा।

डॉ. पवन स्थापक ने कहा कि इसके लिए सभी तरह के संगठनों से जुड़े लोग फैक्ट्री के क्वार्टर एरिया में पहुँचेंगे और त्योहार इस परिसर में मनाएँगे। जब पेड़ ऑक्सीजन देकर हमें जीवन प्रदान करते हैं तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी पूरी शिद्दत के साथ इनकी रक्षा करें।

इनको राखी का धागा बाँधने का मूल उद्देश्य यही है कि ये किसी तरह से कटने न पाएँ, इनसे हम शहरवासी पूरी तरह से जुड़े हुए हैं। फैक्ट्री की भूमि और उसकी हरियाली को हर हाल में बचाए रखा जाएगा।

Tags:    

Similar News