रादुविवि: कुलपति बनने की दौड़, कतार में हैं कई प्रोफेसर

24 जुलाई तक मँगाये गये हैं आवेदन, वर्तमान वीसी का कार्यकाल 31 नवंबर को हो रहा पूरा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-18 07:32 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में नये कुलपति की दौड़ शुरू हो गई है। 31 नवंबर 2023 को वर्तमान कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्रा का दूसरा कार्यकाल पूरा हो रहा हैै। इसके पहले ही राजभवन ने नए कुलपति की तलाश शुरू कर दी है। 24 जुलाई तक आवेदन बुलाए गए हैं। रादुविवि से ही अकेले आधा दर्जन प्राध्यापकों ने दावेदारी करने आवेदन दिये हैं।

ऑनलाइन के अलावा राजभवन में आवेदन भेजा जाना है। जल्द ही आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए सर्च कमेटी राजभवन ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए आवेदन बुलाए हैं। विश्वविद्यालय के अलावा देशभर से आवेदन किये जा रहे हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. शैलेष चौबे, प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. एसएस संधु और प्रो. विवेक मिश्रा ने फिलहाल कुलपति के लिए आवेदन किया है। ये सभी मौजूदा समय में कुलपति की सभी अर्हता को पूर्ण कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य काॅलेजों और अन्य स्थानों से भी कुलपति बनने के लिए आवेदन हुए हैं। इसके अलावा दो और प्रोफेसर जो वर्तमान में कहीं और कुलपति हैं वे भी इस दौड़ में शामिल हैं। जानकारी के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद राजभवन से सर्च कमेटी के तीन सदस्यों का नाम तय किया जाएगा। कमेटी आवेदनों की जाँच कर योग्य दावेदार का नाम लिफाफे में बंद कर देगी। जिस पर राजभवन से अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News