जबलपुर: रादुविवि की परीक्षाएँ शुरू, पहले दिन ही पकड़े गए तीन नकलची

बीए, बीएससी, बीकॉम की स्वाध्यायी परीक्षाओं में 15 सेंटरों में शामिल हुए 4 हजार से ज्यादा छात्र

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-01 07:58 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के स्वाध्यायी छात्राें की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षा के लिए 5 जिलों में 15 सेंटर बनाए हैं। इन सेंटरों में चार हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएँ शामिल हुए। परीक्षा में पहले दिन ही तीन छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया। इनसे नकल की सामग्री जब्त कर प्रकरण बनाए गए हैं। विवि के कुलसचिव डाॅ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि मंडला, कटनी और जबलपुर में एक-एक परीक्षार्थी का नकल प्रकरण बनाया गया है।

बीएएलएलबी परिणाम घोषित

रादुविवि ने बीएएलएलबी आठवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में साढ़े 7सौ से ज्यादा छात्र बैठे थे, जिसमें से लगभग 90 फीसदी छात्र पास हो गये हैं। विवि के अनुसार जल्द ही एलएलबी सेकेण्ड सेमेस्टर व चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम जारी किए जाएँगे।

Tags:    

Similar News