जबलपुर: रादुविवि का अब फोकस सुरक्षा पर कैमरे लगेंगे, गार्ड भी रहेंगे तैनात

परिसर में चोरी व अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाने, प्रशासनिक अधिकारी कर रहे तैयारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-23 08:16 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। कहीं वाहनों की चोरी होती है तो कभी बमबाजी जैसी घटनाएँ भी होती हैं। यही नहीं सामग्री की टूट-फूट भी आम बात है। यही कारण है कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों का पूरा फोकस अब सुरक्षा की तरफ है। सुरक्षा को लेकर तैयारियाँ भी शुरू हो गई हैं। परिसर में जहाँ कैमरे लगाए जाएँगे वहीं सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती रहेगी ताकि घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

रादुविवि में नैक टीम भी आने वाली है जिसमें छात्रों के साथ ही परिसर में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं इसके भी नंबर जुड़ते हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में आए दिन हो रहीं घटनाओं को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सुरक्षा के लिए अब परिसर में जहाँ एक सैकड़ा से ज्यादा कैमरे लगाए जाएँगे, वहीं आधा सैकड़ा सुरक्षा गार्ड भी 24 घंटे तैनात रहेंगे। इनमें भूतपूर्व सैनिक व कुछ सामान्य गार्ड की भी तैनाती रहेगी। इसकी प्रक्रिया पूरी हो गई है अगले माह यह काम पूरा भी हो जाएगा।

Tags:    

Similar News