जबलपुर: चार माह बाद भी रादुविवि घोषित नहीं कर पाया परिणाम, 14 हजार छात्र हो रहे परेशान
स्नातक प्रथम वर्ष के रिजल्ट को लेकर महीनों से भटक रहे विद्यार्थी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में परीक्षा के चार माह बीतने के बाद भी स्नातक प्रथम वर्ष के परिणाम को लेकर छात्र परेशान हैं। यह परीक्षा मई 2023 में हुई थी। अक्टूबर माह शुरू हो गया है लेकिन अभी भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। बताया जाता है कि मूल्यांकन के बाद कई कॉलेजों से नंबर आने में वक्त लगा। वहीं परिणाम बनाने वाली एजेंसी ने भी लेटलतीफी की है जिसके चलते रिजल्ट अटके हैं। हालाँकि प्रशासन ने दावा किया है कि जल्द परिणाम जारी हो जाएँगे।
रादुविवि में मई माह में बीकाॅम, बीएससी और बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा हुई थी। परीक्षा के पश्चात तेजी से मूल्यांकन करवाने का दावा हुआ ताकि शीघ्र परिणाम जारी हो सकें। कुछ विषयों में मूल्यांकन का कार्य पूरा नहीं होने की वजह से परिणाम तैयार नहीं हो पाए। इधर जिन विषयों के मूल्यांकन पूरे हो गए उनके परिणाम बनाने वाली एजेंसी ने समय पर काम नहीं किया। इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। परिणाम के लिए विवि के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं विवि ने बीकॉम और बीएससी के परिणाम तो जारी कर दिए लेकिन बीए प्रथम वर्ष के लगभग 14 हजार छात्र अभी भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
मूल्यांकन के बाद कई कॉलेजों ने नंबर नहीं भेजे, इसके कारण परिणाम घोषित करने में देरी हो रही है। अभी भी एक कॉलेज ऐसा है जहाँ से मार्क्स नहीं आए हैं फिर भी हमारी तैयारी पूरी है, जल्द रिजल्ट घोषित किए जाएँगे।
डाॅ.रश्मि टंडन,परीक्षा नियंत्रक