जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट पहुंचे विस्थापितों ने सुनाई व्यथा, बोले हमेशा पानी भरा रहता है
हमें नहीं रहना चांटी में, दूसरी जगह प्लॉट दे दो
डिजिटल डेस्क, जबलपुर।
कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में भोला नगर माढ़ोताल से विस्थापित किए गए दर्जनों लोगों ने शिकायत की कि चांटी महाराजपुर में उन्हें जो प्लॉट दिए गए हैं वह काफी निचले क्षेत्र में है जिससे हमेशा पानी भरने की समस्या रहती है। यह क्षेत्र परियट का डूब क्षेत्र है और यहाँ बसाए गए लोगों की पूरी सामग्री पिछले दिनों हुई तेज बारिश में खराब हो गई है। अब उनके पास जीने के साधन कम बचे हैं। बेहतर होगा कि सभी को कहीं और बसाया जाए। जनसुनवाई में पहुँचे कन्नूलाल चौधरी, दुर्गेश चौधरी, जगदीश, सुशीला, शीला और दशरथ आदि ने बताया कि एक तो उन्हें जब यहाँ बसाया गया था तब गर्मी का मौसम था और अब यहाँ की हकीकत पता चली। बारिश के दौरान पूरी गृहस्थी की सामग्री डूब गई और अब खाने तक को कुछ नहीं बचा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने तत्काल ही नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को जल निकासी की व्यवस्था करने और अन्य सुविधाओं के निर्देश दिए हैं।
165 आवेदन आये
साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों से 165 आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह ने नागरिकों से उनकी कठिनाइयाँ जानीं तथा उनसे प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में आये आवेदनों में मुख्य रूप से बीपीएल कार्ड, विद्यालय में प्रवेश, भूमि विवाद आदि से संबंधित आवेदन थे।