जनसुनवाई : पहाड़ीखेड़ा के उप सरपंच ने कलेक्टर को दी शिकायत, जाँच के निर्देश

पंचायत में हुआ 8 लाख से अधिक का गोलमाल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-02 08:03 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

ग्राम पंचायत पहाड़ीखेड़ा में सरपंच एवं सचिव द्वारा वर्ष 2022 से लेकर अब तक 8 लाख रुपए से अधिक की राशि निकाली गई, लेकिन उसका क्या किया गया यह किसी को बताया नहीं गया। कार्यालय व्यय के नाम पर ही 2 लाख 62 हजार और भैरोबाबा का चबूतरा बनाने 98 हजार रुपए निकाले गए, लेकिन निर्माण नहीं कराया गया। इसी प्रकार सड़क निर्माण तथा अन्य कार्यों के लिए भी राशि निकाली गई लेकिन कोई कार्य नहीं कराए गए। उपरोक्त आरोप कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के समक्ष जनसुनवाई में पहाड़ीखेड़ा के उप सरपंच सुशील कुमार लोधी द्वारा लगाए गए। शिकायत में यह भी कहा गया कि 1 साल से पंचों का मानदेय तक नहीं दिया गया है और ग्राम सभा और बैठक में जो प्रस्ताव पास होते हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। कलेक्टर ने मामले की जाँच के निर्देश दिए हैं।

205 आवेदनों की हुई सुनवाई

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जनसुनवाई में 205 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। सुनवाई में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Tags:    

Similar News