जनसुनवाई : भेड़ाघाट नगर परिषद के पार्षदों ने अध्यक्ष और सीएमओ पर लगाए गबन के गंभीर आरोप, जाँच कराने की माँग
नगर परिषद ने ठेकेदारों को किया लाखों का बोगस भुगतान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
भेड़ाघाट नगर परिषद के पार्षदों ने मंगलवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से अध्यक्ष और सीएमओ पर निर्माण, मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए का बिना कार्य किए ही फर्जी भुगतान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका यह भी कहना था कि पूर्व में भी इसकी शिकायत की गई थी जिस पर अपर कलेक्टर ने 23 जून को जाँच के आदेश दिए थे। एसडीएम गोरखपुर व पीडब्ल्यूडी को जाँच अधिकारी बनाया गया था। एक सप्ताह में जाँच रिपोर्ट देने को कहा गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान लिखित शिकायत में डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड पार्षद, जवाहरलाल नेहरू वार्ड पार्षद, शिवाजी वार्ड पार्षद, लालबहादुर शास्त्री वार्ड पार्षद, मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड पार्षद, राममनोहर लोहिया वार्ड पार्षद, महात्मा गांधी वार्ड पार्षद ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ माह के दौरान नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्डों में चीप बिछाने, मार्ग की मरम्मत करने, नाली निर्माण, मुरुम डालने, पानी निकासी करने, पुट्टी और पुताई करने, कच्ची नाली खुदाई का कार्य, सीसी रोड निर्माण जैसे कार्यों के लिए लाखों रुपए का फर्जी भुगतान किया गया है। इन कार्यों को मौके पर किया ही नहीं गया है। उनका आरोप था कि इस मामले में मिली भगत के चलते ठेका कंपनियों को फर्जी भुगतान किया गया है। इसकी जाँच व ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।
पहुँचे 194 आवेदन
कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में मंगलवार को 194 आवेदन पहुँचे। कलेक्टर श्री सुमन सहित, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा व विमलेश सिंह ने लोगों से उनकी कठिनाइयाँ जानीं तथा उनसे प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में आये आवेदनों में मुख्य रूप से बीपीएल कार्ड, छात्रवृत्ति, संबल, अनुग्रह, भरण-पोषण, पेंशन व नि:शक्त पेंशन, आर्थिक सहायता, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, अवैध कब्जा व सहारा से राशि वापस दिलाने आदि से संबंधित प्रकरण शामिल थे।