जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट में 146 व नगर निगम में पहुँचीं 31 शिकायतें, निराकरण के निर्देश

सात माह से लगा रहे चक्कर, नहीं मिल रही पेंशन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-14 10:02 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रिटायर्ड उपयंत्री सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में आवेदन दिया कि उनकी 7 माह की पेंशन नहीं मिल पा रही है। वे इसके लिए लगातार चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। संभागीय पेंशन अधिकारी आपत्ति लगा रहे थे जिसे भोपाल जाकर निराकृत भी कराया गया उसके बाद भी पेंशन नहीं दी जा रही है। इसी प्रकार सूरज प्रसाद विश्वकर्मा ने आवेदन दिया कि 31 मई 2022 को वे लोक निर्माण विभाग के चालक पद से रिटायर हो चुके हैं लेकिन अभी तक पेंशन का प्रकरण निराकृत नहीं हो पाया है। इसके साथ ही दो अन्य पेंशन प्रकरण भी जनसुनवाई में आए। कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में अचानक ही पेंशन प्रकरणों के इन मामलों ने सभी को चौंका दिया। हालांकि अधिकारियों ने तत्काल ही जिला पेंशन अधिकारी को संज्ञान लेने के लिए निर्देश दिए हैं। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों से 146 आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह व विमलेश सिंह ने नागरिकों से उनकी कठिनाइयाँ जानीं तथा उनसे प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

Tags:    

Similar News