राइट टाउन में समस्या: क्षेत्रीय नागरिकों ने कहा- शिकायतों के बावजूद भी समाधान नहीं कर रहे स्मार्ट सिटी के अफसर
टाइल्स तो लग नहीं पाईं और अब नाली भी हो गई बेकाम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर किस हद दर्जे की मनमानियाँ संबंधित जिम्मेदार कर रहे हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है। ऐसा ही कुछ इन दिनों राइट टाउन क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जहाँ यातायात थाने से लेकर महाराष्ट्र हाई स्कूल तक 1 दर्जन घरों एवं दुकानों के सामने लगी चीपों को टाइल्स लगवाने के नाम पर उखड़वा दिया गया, लेकिन इसके बाद अधिकारियों ने इस ओर पलटकर कभी देखा तक नहीं और इसी कारण क्षेत्रीयजन खासे परेशान हैं।
लापरवाही के कारण बढ़ रहा आक्रोश
स्मार्ट सिटी की इसी लापरवाही के चलते क्षेत्रीयजनों में तीखा आक्रोश बना हुआ है। उनका आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी उन्होंने इस संबंध में कई बार मौखिक तौर पर शिकायतें कीं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई इस दिशा में नहीं हुई। इसी कारण जहाँ नालियाँ खुली पड़ी हैं, तो वहीं जब-तब लोग इसमें गिरकर घायल भी हो रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार इस समस्या को दूर करने सजगता नहीं दिखा रहे हैं।