मनमानी फीस वसूली मामले में क्राइस्ट चर्च स्कूलों के प्राचार्य व सचिव सस्पेंड

पुलिस जाँच में पुष्टि के बाद सीएनआई डायोसिस द्वारा की गई कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-10 17:21 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। निजी स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि और किताबों में मुनाफाखोरी मामले में जेल में बंद क्राइस्ट चर्च स्कूलों के प्राचार्य- सचिव को सीएनआई जबलपुर डायोसिस द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। इनके खिलाफ जो आरोप लगे थे उनकी पुलिस जाँच में पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व क्राइस्ट चर्च स्कूलों के चेयरमैन अजय उमेश जैम्स को भी निलंबित किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार मनमानी फीस वसूली के मामले को लेकर विगत दिनों 9 थानों में निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गये थे, इन मामलों में कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जो कि अभी जेल में बंद हैं। इन प्रकरणों में निजी स्कूलों के खिलाफ जो आरोप लगाए गये थे उनकी पुलिस द्वारा जब्त किए गये दस्तावेजों व जाँच में पुष्टि हुई है। जाँच के आधार पर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के जबलपुर डायोसिस द्वारा जेल में बंद क्राइस्ट चर्च फॉर ब्वॉयज एंड गल्र्स के प्राचार्य शाजी थामस, क्राइस्ट चर्च फॉर ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइन के प्राचार्य एमएल साठे, सदस्य अतुल अनुपम इब्राहिम एवं एकता पीटर, क्राइस्ट चर्च सालीवाड़ा के प्राचार्य क्षितिज जैकब और मैनेजर नीलेश सिंह क्राइस्ट चर्च जबलपुर डायसेशन स्कूल सीएमएम कम्पाउंड के मैनेजर ललित सालोमन को निलंबित किया गया है।

जाँच में सामने आया फर्जीवाड़ा

इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा जो दस्तावेज पुलिस को सौंपे गये थे व पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान जब्त किए गये दस्तावेजों का मिलान करने पर स्कूलों का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। जाँच रिपोर्ट के अनुसार स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर की केजी वन की 86, केजी टू और पहली की 80, दूसरी और तीसरी कक्षा की 54, चौथी कक्षा की 42, पाँचवीं कक्षा की 50, छठवीं कक्षा की 22 व सातवीं व आठवीं कक्षा की 44 प्रतिशत पुस्तकें बिना आईएसबी नंबर की निकलीं।

शत-प्रतिशत किताबें फर्जी निकलीं

पुलिस जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि क्राइस्ट चर्च फॉर ब्वॉयज एंड गल्र्स आईसीएससी की किताबों की जाँच की गयी जिसमें नर्सरी से लेकर चौथी, छठवीं और सावतीं की शत-प्रतिशत किताबें फर्जी थीं। वहीं पाँचवीं और आठवीं की 89 प्रतिशत, नौवीं की 67 प्रतिशत और 12वीं की 76 प्रतिशत किताबें फर्जी निकलीं। इसी तरह का हाल क्राइस्ट चर्च स्कूल कोएड सालीवाड़ा व अन्य स्कूलों का रहा।

Tags:    

Similar News