जबलपुर: आधी रात बेलगाम भागती कार का तीन थानों की पुलिस ने किया पीछा
- वायरलेस सेट पर मैसेज जारी होते ही हुए अलर्ट, छोटी लाइन फाटक के पास दबोचा
- जाँच के बाद पुलिस ने चालानी कार्रवाई के बाद कार को छोड़ दिया।
- करीब 1 माह पूर्व यह कार जबलपुर में एक निजी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी को बेेच दी थी।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। धनवंतरी नगर क्षेत्र में बुधवार की रात काले रंग की एक स्काॅर्पियों कार जिसमें पुलिस लिखा था। कार की रफ्तार देख राहगीर जान बचाकर भाग रहे थे। इस बीच किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी जिसके बाद तीन थानों की पुलिस कार को पकड़ने में जुटी और छोटी लाइन फाटक के पास घेराबंदी कर कार को पकड़ा गया।
कार कटनी के एक पुलिस अधिकारी द्वारा बेचा जाना बताया गया। जाँच के बाद पुलिस ने चालानी कार्रवाई के बाद कार को छोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात स्काॅर्पियाे क्रमांक एमपी 21 सीए 7185 जिसमें पुलिस लिखा हुआ था करीब 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी। धनवंतरी नगर चौक से गुजरते समय कार की चपेट में आने से कुछ लोग बच गए।
उसके बाद कार वहाँ से मेडिकल की तरफ निकली, इसकी सूचना रहागीरों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गयी। पुलिस कंट्रोल रूम से वायरलेस सेट पर सूचना प्रसारित होते ही धनवंतरी नगर, गढ़ा व गोरखपुर थाने की पुलिस हरकत में आई, लेकिन कार को गढ़ा थाने के पास नहीं रोका जा सका उसके बाद छोटीलाइन फाटक के पास घेराबंदी कर कार रोकी गयी।
कार में 5 युवक सवार थे उनसे पूछताछ करने पर उनका कहना था कि पुलिस पीछे लगी थी इसलिए वे तेज रफ्तार से भाग रहे थे। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि कार कटनी में एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे की थी, उन्होंने करीब 1 माह पूर्व यह कार जबलपुर में एक निजी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी को बेेच दी थी।
पुलिस के अनुसार कार में 5 युवक सवार थे। सभी को पकड़कर पूछताछ की गई। उन्हें सख्त हिदायत भी दी गई। बाद में उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।